Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: जानिएं कहां-कहां रैलियां करेंगे पीएम मोदी, मायावती और अखिलेश समेत ये दिग्गज नेता

UP Election 2017: जानिएं कहां-कहां रैलियां करेंगे पीएम मोदी, मायावती और अखिलेश समेत ये दिग्गज नेता

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने ताबड़तोड़ रैलियां करना शुरू कर दी है. सभी पार्टियों के नेताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान जुबानों के तीर भी चलाए जा रहे हैं.

Advertisement
  • March 3, 2017 3:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने ताबड़तोड़ रैलियां करना शुरू कर दी है. सभी पार्टियों के नेताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान जुबानों के तीर भी चलाए जा रहे हैं. 
 
 
आज बीजेपी के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के मिर्जापुर में रैली करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे मिर्जापुर के चंदईपुर टांडा फाल रोड पर लोगों को संबोधित करेंगे, बता दें कि मिर्जापुर में सातवें चरण के चुनाव के तहत 8 मार्च को वोटिंग होगी.
 
वहीं आज बीएसपी प्रमुख मायावती भी जौनपुर और मिर्जापुर में जनसभाएं करेंगी. मायावती आज उत्तर प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत जौनपुर व मिर्जापुर जिले में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी. मायावती की पहली चुनावी जनसभा जौनपुर जिले में बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मैदान में सुबह 11 बजे आयोजित होगी व दूसरी चुनावी जनसभा दोपहर मिर्जापुर जिले के राजकीय इण्टर कालेज का मैदान, महुवरिया में 1.50 बजे आयोजित होगी. 
 
अखिलेश की 7 जनसभाएं 
यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज 7 जनसभाएं करेंगे. वह गाजीपुर में 6 और चंदौली जिले में एक जनसभा करेंगे. सुबह 11.15 बजे अमुवारा कला भीमापार का मैदान, गाजीपुर में जनसभा होगी. दूसरी जनसभा दोपहर 12 बजे साबिर अली इंटर कॉलेज, जखनिया के पूरब का मैदान, गाजीपुर में होगी. तीसरी दोपहर 12.45 बजे नेशनल इंटर कॉलेज, कासमाबाद, गाजीपुर में होगी. चौथी दोपहर 1.30 बजे विरनो गांव का मैदान, गाजीपुर में होगी.
 
 
पांचवीं जनसभा दोपहर 2.15 बजे लंका मैदान, गाजीपुर में होगी. छठवीं दोपहर 3 बजे पांडेय मोड़ चौराहा से पश्चिम, गाजीपुर में और सातवीं जनसभा दोपहर 3.45 बजे पॉलीटेक्निक ग्राउंड, चंदौली में होगी.
 
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह गाजीपुर में तीन और वाराणसी जिले में एक जनसभा करेंगे. उनकी पहली जनसभा दोपहर 12.15 बजे टाउन नेशनल मैदान, सैदपुर, गाजीपुर में, दूसरी दोपहर 1.30 बजे हनुमान चबूतरा मैदान, थाना जमनियां, गाजीपुर में, तीसरी जनसभा दोपहर 2.30 बजे इंटर कॉलेज मैदान, मोहम्मदाबाद, गाजीपुर में और चौथी दोपहर 3.30 बजे ब्रह्मबाबा मंदिर के पश्चिम में, गोसांईपुर अजगरा, वाराणसी में आयोजित होगी.
 

Tags

Advertisement