देवरिया : देवरिया के उम्मीदवार पीडी तिवारी अखिलेश यादव के सामने फूट-फूट कर रो पड़े. सपा ने उन्हें बरहज सीट पर उम्मीदवार बनाया है. पीडी तिवारी ने कहा कि गांव के गरीब को अखिलेश यादव ने टिकट दिया, इसके बाद वो मंच पर ही रोने लगे.
बता दें कि पीडी तिवारी को दूसरे का टिकट काटकर टिकट दिया गया है. उन्हें कार्यकर्ताओं का विरोध भी झेलना पड़ा. इससे वे बहुत दुखी थे. उन्होंने मंच पर रोते हुए कहा कोई और नहीं पार्टी के लोग ही हमे चुनाव हरा रहे हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देवरिया की बरहज विधानसभा के भलुवनी कस्बे में सपा प्रत्याशी पीडी तिवारी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे. पीडी तिवारी को रोता देख कार्यकर्ता उन्हें किनारे ले गए.