Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: चुस्त फील्डिंग से जीतेंगे बेंगलुरु टेस्ट !

रनयुद्ध: चुस्त फील्डिंग से जीतेंगे बेंगलुरु टेस्ट !

पुणे टेस्ट में टीम इंडिया ने जमकर कैच छोड़े थे. जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम को 333 रनों से ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट के लिए तैयार है.

Advertisement
  • March 2, 2017 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया ने जमकर कैच छोड़े थे. जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम को 333 रनों से ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट के लिए तैयार है.
 
 
क्रिकेट में कहावत है, कैच पकड़ो मैच जीतो. पुणे टेस्ट में कैच छोड़ने से मिला हार के कारण टीम इंडिया के एक सबक तो मिल ही चुका है. जिसकारण टीम अब बेंगलुरु में चुस्त फील्डिंग रखेगी.
 
 
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया ने पूरे 4 कैच छोड़े थे. कैच छोड़ने का स्मिथ ने फायदा उठाया और बदले में शानदार शतक ठोक डाला. लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट की फील्डिंग उस स्तर की नहीं है जो पहले की थी.
 
वीडियों में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement