गुरुग्राम: फर्जी डिग्री होने को लेकर पहले कई नेताओं पर गाज गिर चुकी हैं. लेकिन अब गुरुग्राम से फर्जी डिग्री बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है.
हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है जो कीमत के आधार पर डिग्री बनाते थे. पुलिस ने गुरुग्राम से ही इन दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों फर्जी तरीके से लोगों की दसवीं से लेकर प्रोफेशनल कोर्स की भी डिग्री बनाते थे.
एक मिनट में मार्कशीट तैयार
गुरुग्राम पुलिस ने मोनू और नवीन नाम के दोनों युवकों के साथ और दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस के जरिए पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. जिंदगी भर मेहनत करने वाले छात्र-छात्राएं जिस डिग्री और मार्कशीट को प्राप्त करते है उस डिग्री को ये शातिर एक मिनट में तैयार करके दे देते थे.
रुपये के बदले मार्कशीट
एमएससी करने के बाद ये युवक इस भविष्य बनाने वाले काले धंधे में ऐसे घुसे की हजारों डिग्रियां इन लोगों ने रुपए के बदले बांट दी. पुलिस ने इन आरोपियों से कई यूनिवर्सिटी की मार्केशीट बरामद की है और जो कुछ बनी हुई है तो कुछ खाली है. जिसमें प्रिंट करके नाम भरने के बाद वो रुपये के बदले इन मार्कशीट को बेचते थे.
ये हैं यूनिवर्सिटी
पुलिस के मुताबिक जिन्हें प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई करना पड़ता था उन लोगों को डिग्री बनाकर देते थे. वहीं ये शातिर डिग्री दसवीं क्लास, बीए, मास्टर डिग्री, एलएलबी, जैसी कोर्स की डिग्री पल भर में बना देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों से मानव भारती यूनिवर्सिटी हिमाचल, कर्नाटका स्टेट ऑपन यूनिवर्सिटी, सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर राजस्थान, मोनाड यूनिवर्सिटी के दस्तावेज बरामद किए है.
पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. और इनसे जुड़े हुए लोगों को गिरफ्तार करने की तैयारी भी कर रही है. इसके अलावा जिन यूनिवर्सिटी में भी इन लोगों से जुड़े कर्मचारी इस धंधे में शामिल हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.