विजयवाड़ा. तीन साल से भी कम आयु की डॉली शिवानी चेरुकुरी ने आंध्र प्रदेश में आयोजित तीरदांजी समारोह के दौरान 388 अंक हासिल कर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के विश्वरूप रॉय चौधरी के अनुसार, पांच-सात मीटर की दूरियों से तीरंदाज़ी कर 200 से अधिक अंक हासिल करने वाली वह […]
विजयवाड़ा. तीन साल से भी कम आयु की डॉली शिवानी चेरुकुरी ने आंध्र प्रदेश में आयोजित तीरदांजी समारोह के दौरान 388 अंक हासिल कर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के विश्वरूप रॉय चौधरी के अनुसार, पांच-सात मीटर की दूरियों से तीरंदाज़ी कर 200 से अधिक अंक हासिल करने वाली वह सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई है. डॉली के मां-बाप का कहना है कि जब उन्होंने डॉली को तीरंदाज़ी सिखानी शुरू की थी, तब उन्होंने खासतौर पर बच्ची के लिए कार्बन से तीर तैयार करवाए थे, ताकि वह उन्हें उठा सके. जब उन्हें तसल्ली हो गई कि वह अब इस खेल के लिए तैयार है, तब उन्होंने उसे तीरंदाज़ बनाने का फैसला लिया.