जमीन पर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी जयललिता, अज्ञात शख्स ने दिया था धक्का: पंडियन

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता को लेकर एक और खुलासा हुआ है. एआईएडीएमके नेता और तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व स्पीकर पी एच पंडियन ने आरोप लगाया है कि जयललिता को उनके घर पोईष गार्डन में किसी अज्ञात शख्स ने धक्का दिया था

Advertisement
जमीन पर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी जयललिता, अज्ञात शख्स ने दिया था धक्का: पंडियन

Admin

  • March 2, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता को लेकर एक और खुलासा हुआ है. एआईएडीएमके नेता और तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व स्पीकर पी एच पंडियन ने आरोप लगाया है कि जयललिता को उनके घर पोईष गार्डन में किसी अज्ञात शख्स ने धक्का दिया था जिसके बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
 
पांडियन के मुताबिक ‘किसी अज्ञात शख्स ने अम्मा(जयललिता) को धक्का दिया था जिसके बाद वो जमीन पर गिर गई थीं. इसके बाद कोई नहीं जानता कि अम्मा के साथ क्या हुआ. पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस को फोन किया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 
 
पंडियन ने ये भी कहा कि जयललिता को अपोलो अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद वहां से 27 सीसीटीवी कैंमरों को हटाया गया. उन्होंने कहा कि अपोलो अस्पताल को जवाब देना चाहिए कि आखिर किसके कहने पर सीसीटीवी कैमरों को हटाया गया?
 
उन्होंने कहा जयललिता का निधन 4 दिसंबर को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर हो गया था लेकिन क्यो अस्पताल ने इसकी घोषणा 5 दिसंबर को की. 

Tags

Advertisement