Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies, Highlights 1st T20I: भारत ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की

India vs West Indies, Highlights 1st T20I: भारत ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की

India vs West Indies, Highlights 1st T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया. ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को पहले टी-20 मैच में जीत दिलाई.

Advertisement
भारत ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की (फोटो साभार बीसीसीआई ट्विटर हैंडल)
  • November 4, 2018 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाताः भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए. 110 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की.

भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 06, शिखर धवन ने 03, लोकेश राहुल ने 16, रिषभ पंत ने 01, मनीष पांडे ने 19, दिनेश कार्तिक ने 31 और क्रुणाल पांड्या ने 21 नाबाद रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. वहीं भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो उमेश यादव ने 01, खलील अहमद ने 1, जसप्रीत बुमराह ने 1, क्रुणाल पांड्या ने 1 और कुलदीप यादव ने तीन विकेट हासिल किए.

भारतीय टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद, उमेश यादव,
कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है:- कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, डेरेन ब्रावो, शाई होप, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), कीमो पॉल, खारी पियरे, ओशाने थॉमस शिमरोन हेटमायर, केरोन पोलार्ड, फेबियन एलेन.

India vs West Indies 1st T20I Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण

Virat Kohli Birthday: जन्मदिन मनाने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा संग छुट्टियों पर रवाना हुए विराट कोहली

https://youtu.be/jtIO1IdWs_0

Tags

Advertisement