Happy Dhanteras GIF 2018: धनतेरस का त्योहार का त्योहार 5 नवंबर है. इस त्योहार के दिन लोग सोना. चांदी और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. कुछ ऐसी भी धातुएं हैं जिनको खरीदना धनतेरस के दिन शुभ नहीं माना जाता है. आप अपने दोस्तों के GIF के जरिए धनतेरस 2018 की शुभकामनाएं भेज सकते है.
नई दिल्ली. दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस के त्योहार से होती है. धनतेरस का त्योहार दीवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. धनतेरस के दिन सामान खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन कुछ ऐसी धातुएं खरीदी जाती हैं जो शुभ होती हैं वहीं अशुभ चीजों या धातुओं की खरीद से बचा जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार 5 अक्टूबर यानी सोमवार को मनाया जाएगा. धनतेरस के अवसर पर आप अपने दोस्तों को GIF के माध्यम से बधाई दे सकते हैं. इस बार धनतेरस पर खरीददारी का शुभ समय शाम 6:20 से शुरू होकर 8:17 मिनट तक रहेगा.
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन इन देवताओं के पूजा करने से घर में सुख और सम्पत्ति की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार देवता और दानवों ने जब क्षीर सागर का मंथन किया तो धनतेरस के दिन भगवान कुबेर और लक्ष्मी प्रकट हुई थीं. इसीलिए लोग धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बरतन खरीदना शुभ मानते हैं. इस बार धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बरतन खरीदने का शुभ मुहूर्त करीब दो घंटे का है. धनतेरस के दिन धारदार वस्तुओं की खरीददारी से बचना चाहिए.
एक मान्यता ये भी है कि त्रयोदशी को धनवंतरि त्रयोदशी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि क्षीर सागर मंथन के समय भगवान धन्वंतरि हाथ में कलश लेकर जन्में थे. इसलिए इस दिन बरतन खरीदना शुभ माना जाता है. ये कहा जाता है कि धनवंतरि को पीतल बहुत पसंद था इसलिए धनतेरस के दिन लोग चाहें तो पीतल खरीद सकते हैं. कहा ये जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी इस दिन केवल साफ घर में ही प्रवेश करती हैं इसलिए धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. वहीं ज्योतिषियों का कहना है कि धनतेरस के दिन गाड़ी, कांच और काले रंग की चीजें खरीदने से बचना चाहिए.
Dhanteras 2018 Shopping Muhurat: धनतेरस पर ये है शुभ योग, इस समय खरीदेंगे ये सामान तो रहेगा फायदेमंद