FIR Orders on Actress Raveena Tandon in Bihar: पिछले महीने एक होटल के उद्घाटन के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर गईं अभिनेत्री रवीना टंडन की वजह से ट्रैफिक जाम लगा था. कोर्ट ने एक वकील की शिकायत पर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में रवीना टंडन और दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई/पटना. फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन पिछले महीने बिहार की यात्रा कर मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने रवीना टंडन को ट्रैफिक जाम का कारण बनने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं. रवीना टंडन 12 अक्टूबर को एक होटल का उद्घाटन करने मुजफ्फरपुर गई थीं. इस दौरान वहां काफी जाम लग गया.
बिहार के वकील सुधीर कुमार ओझा ने रवीना और दो अन्य लोगों को जाम लगने का कारण बताकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सुधीर कुमार ओझा का आरोप है कि शहर की यात्रा के दौरान ये लोग जाम का करण बने. सुधीर कुमार ओझा की शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने पुलिस को इस मामले में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस थाने को अभिनेत्री और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
कोर्ट ने रवीना टंडन के अलावा प्रणव कुमार और उमेश सिंह के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं. प्रणव कुमार और उमेश सिंह पिता पुत्र हैं जो इस कार्यक्रम के आयोजक थे. इनके होटल के उद्घाटन के लिए ही रवीना टंडन बिहार आई थीं. सुधीर कुमार ओझा ने कोर्ट से कहा कि इस जाम की वजह से वे काफी देर तक रास्ते में ही फंसे रहे. ओझा ने कोर्ट से सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर जाम का कारण बने तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया था.