दिल्ली में MCD चुनाव से पहले BJP ने शुरू किया केजरीवाल का ‘पोल-खोल अभियान’

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ 'पोल खोल' नाम से कैंपेन शुरु किया है. इस कैंपेन में ऑटो पर पोस्टर चिपकाए गए हैं. उन पर लिखा गया है कि 'मैं ठगा महसूस कर रहा हूं'

Advertisement
दिल्ली में MCD चुनाव से पहले BJP ने शुरू किया केजरीवाल का ‘पोल-खोल अभियान’

Admin

  • March 1, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ ‘पोल खोल’ नाम से कैंपेन शुरु किया है. इस कैंपेन में ऑटो पर पोस्टर चिपकाए गए हैं. उन पर लिखा गया है कि ‘मैं ठगा महसूस कर रहा हूं’ क्या आप भी ? दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिन ऑटोवाले के जरिए अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार को धार दी थी. अब वही ऑटोवाले एमसीडी चुनाव में केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रचार में उतर आए हैं.
 
 
त्रिकोणीय होने वाला है मुकाबला
दिल्ली में अगले महीने एमसीडी के चुनाव होने हैं. बीजेपी केजरीवाल सरकार के उन वादों को लेकर घेरने की कोशिश कर रही है जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. एमसीडी के चुनाव में अब तक बीजेपी और कांग्रेस ही आमने सामने रही हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी की मौजूदगी से पहली बार ये मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
 
 
दिल्ली में तीन हैं MCD वार्ड
एमसीडी के नतीजों को एक तरह से केजरीवाल सरकार के दो साल के कामकाज की समीक्षा के तौर पर भी देखा जाएगा. इसलिए आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव में पूरा जोर लगा दिया है. दिल्ली में तीन एमसीडी है. नॉर्थ, साउथ और ईस्ट. फिलहाल इन तीनों ही एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. तीनों एमसीडी में 272 वार्ड हैं. नॉर्थ और साउथ एमसीडी 104-104 और ईस्ट में 64 वार्ड हैं.
 
 
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि दिल्ली में एमसीडी चुनावों को केजरीवाल सरकार के दो साल के कामकाज पर जनमत संग्रह की तरह देखा जा रहा है. चूंकि एमसीडी में बीजेपी की सत्ता है और बीजेपी को लग रहा है कि एमसीडी चुनाव में उसकी सत्ता को आम आदमी पार्टी से ही कड़ी चुनौती मिलेगी, इसलिए बीजेपी ने पहले ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है और इसकी शुरुआत उन ऑटो रिक्शा चालकों को साथ लेकर की है, जो कभी केजरीवाल के कट्टर समर्थक हुआ करते थे.

Tags

Advertisement