गुरमेहर कौर की मां बोलीं- बेटी को देशविरोधी कहने पर दुख होता है, उसने जो किया मुझे गर्व है

रामजस कॉलेज विवाद के बाद एबीवीपी के विरोध में अभियान चलाने वाली गुरमेहर कौर की मां ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी बेटी को राष्ट्र विरोधी कहे जाने से दुख है.

Advertisement
गुरमेहर कौर की मां बोलीं- बेटी को देशविरोधी कहने पर दुख होता है, उसने जो किया मुझे गर्व है

Admin

  • March 1, 2017 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रामजस कॉलेज विवाद के बाद एबीवीपी के विरोध में अभियान चलाने वाली गुरमेहर कौर की मां ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी बेटी को राष्ट्र विरोधी कहे जाने से दुख है.
 
गुरमेहर की मां राजविंदर कौर ने अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टूडे पर कहा, ‘मेटी बेटी जो भी कर रही है उसके लिए हिम्मत चाहिए. जब उसे राष्ट्रविरोधी बोला जाता है तो मुझे दुख होता है. मुझे उस पर गर्व है. मैंने उसे जन्म भले ही दिया है पर अब मैं उससे सीख रही हूं. उसे स्वतंत्र सोच के साथ बढ़ा किया गया है.’
 
 
उसने अलग रास्ता अपनाया
राजविंदर कौर ने गुरमेहर की टिप्पणी पर भी सफाई दी, जिसमें उसने लिखा था, ‘मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं युद्ध ने मारा है.’ गुरमेहर की मां ने कहा, ‘उसके वीडियो को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए. वह कहना चाहती थी कि युद्ध केवल विनाश लाता है. मैं नहीं चाहती कि वह कभी पाकिस्तान या वहां के लोगों को नफरत से देखें.’
 
गुरमेहर की मां कहती हैं कि उनकी बेटी बहुत मजबूत है. उसने अपनी बात कहने का अलग रास्ता चुना. गुरमेहर को ट्रोल करने पर मां ने कहा, ‘सहवाग जैसे क्रिकेटर ने उसका मजाक उड़ाया. मेरी बेटी खुद एक टेनिस प्लेयर है. सहवाग और फोगाट बहनों ने देश के लिए जो किया हम उसका सम्मान करते हैं. उन्होंने जो कहा वो देशप्रेम की वजह से कहा. मेरी बेटी भी देश से उतना ही प्यार करती है.’ 
 

Tags

Advertisement