Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : बच्चों को परीक्षा में टॉपर बनाने के ये हैं अचूक उपाय

फैमिली गुरु : बच्चों को परीक्षा में टॉपर बनाने के ये हैं अचूक उपाय

आज है एक मार्च, यह महीना सबसे ज्यादा बच्चों और उनके माता-पिता को डराता है. बच्चे का क्या होगा, वो पास होगा या नहीं, क्लॉस में किसी पोजीशन पर आएगा, माता-पिता को यही​ चिंता सताए रहती है.

Advertisement
  • March 1, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज है एक मार्च, यह महीना सबसे ज्यादा बच्चों और उनके माता-पिता को डराता है. बच्चे का क्या होगा, वो पास होगा या नहीं, क्लॉस में किसी पोजीशन पर आएगा, माता-पिता को यही​ चिंता सताए रहती है. 
 
ऐसे में परीक्षा में बच्चों को टॉपर बनाने वाले अचूक उपाय आपके आपके लिए ही हैं. ये जानें कि क्या पहनाने और किसकी पूजा करने से बच्चे के नंबर अच्छे आएंगे. इन उपायों से आपकी संतान में स्वामी विवेकानंद जैसी एक्रागता बढ़ेगी. स्वामी विवेकानंद जी का कुछ प्रतिशत भी आपके बच्चे को मिल गया तो उसकी जिंदगी बन जाएगी. 
 
अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता. बारबार कम नंबर नहीं आते या फेल हो जाता है, तो ये उपाय जरूर आपके काम आएंगे. परीक्षा में बच्चे को टॉपर बनाने के लिए जय मदान इंडिया न्यूज के खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’ में बता रही हें पांच महाउपाय. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement