Thugs of Hindostan Making Video: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की शूटिंग जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में भी हुई है. फिल्म मेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Thugs of Hindostan Making Video: ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर फिल्म की स्टार कास्ट लगातार प्रमोशन कर रही है. फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म में अपने को-स्टार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति-10 पहुंचे. शो में उन्होंने अमिताभ से ही मजेदार सवाल पूछे. बहरहाल फिल्म की शूटिंग लोकेशन की बात करें तो जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में फिल्म के कई हिस्सों को फिल्माया गया है. इस किले को भारत के सबसे बड़े किले का दर्जा मिला हुआ है. फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य कहते हैं कि वह फिल्म की लोकेशन के लिए कुछ अलग जगह चाहते थे और उनकी तलाश मेहरानगढ़ किले पर आकर खत्म हुई. यहां फिल्माए गए हिस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राजस्थान के जोधपुर स्थित ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले के बारे में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आप किले को जब देखते हैं तो आपके मन में सबसे पहला ख्याल आता है कि यह उस समय बनाया कैसे गया होगा. किले में फिल्म की शूटिंग की इजाजत मिलना हमारे लिए काफी सुकून भरा रहा. फिल्म से जुड़े डीओपी मानुष नंदन कहते हैं कि हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज यह था कि हम किले के अंदर बड़े ट्रक नहीं ले जा सकते थे क्योंकि किला बहुत बड़ा है लेकिन इसके सभी दरवाजे छोटे हैं. उस समय हाथियों से हमले और उनके अंदर आने की वजह से दरवाजे छोटे रखे जाते थे.
फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने इस ऐतिहासिक इमारत का बेहद खास ख्याल रखा. शूटिंग के समय पर्यटक आ-जा रहे थे. उनकी वजह से हमें शूटिंग में कोई परेशानी नहीं हुई. विजय कृष्ण कहते हैं कि फिल्म के कई सीन में हमें विदेशी पर्यटकों की जरूरत थी तो हमनें वहां आने वाले विदेशी सैलानियों से फिल्म का हिस्सा बनने की दरखास्त की. उन्होंने खुशी-खुशी फिल्म की शूटिंग के लिए हां कर दी. बताते चलें कि फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.