family guru diwali tips : कुंडली के दोषों को दूर करने वाले, कारोबार में तरक्की वाले और फिजूलखर्ची दूर करने वाले उपायों को करें. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने रोजाना की तरह 5 महाउपाय बताए. 3 नवंबर 2018 के एपिसोड में जय मदान ने चांदी से जुड़े उपाय बताए.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने रोजाना की तरह 5 महाउपाय बताए. 3 नवंबर 2018 के एपिसोड में जय मदान ने चांदी से जुड़े उपाय बताए. सभी उपाय चांदी इस्तेमाल व इससे जुड़े हैं. चांदी का प्रयोग अक्सर पूजा में भी आपने देखा होगा. इसी चांदी के असरदार के उपायों को कर घर में लाएं सुख शांति.
पहला महाउपाय- धन लाभ वाला उपाय
धन लाभ नही हो रहा ? रात के समय चांदी के गिलास में पानी डालकर उसमें चांदी की अंगूठी डालकर सो जाएं। सुबह अंगूठी निकालकर इस पानी को पीना है, ऐसा करने से धन लाभ होता है. आप रोजाना भी चांदी के गिलास में ही पानी पी सकते हैं, इससे स्वास्थ्य संबंधी फायदे भी मिलते हैं.
दूसरा महाउपाय- पैसों की तंगी दूर करने वाला उपाय
पैसे की तंगी से परेशान हैं. अगर आप आर्थिक रूप से कुछ ज्यादा ही तंगी में आ चुके हैं, तो आप किसी भी सोमवार की रात जब चंद्रोदय हो जाए यानि चांद निकल आए तब उसके बाद अपने पलंग के चारों कोनों में चांदी की कील ठोक दें। यह कील छोटी ही होनी चाहिए, इस उपाय से जल्द ही आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.
तीसरा महाउपाय- फिजूलखर्च करें दूर
फिजूल खर्च से परेशान हैं ? तो महीने के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर व सिंदूर को साथ रखकर भगवती लक्ष्मीजी के चरणों से स्पर्श करवाकर धन रखने के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से आपका फिजूल खर्च खत्म हो जाएगा.
चौथा महाउपाय- कारोबार में तरक्की वाला उपाय
बिज़नेस बरकत नहीं रही ? मेरे जो भी दर्शक अपने बिज़नेस में इस वक्त परेशान है उन्हे पैसे की समस्या है वो महीने के पहले गुरुवार को छोटा सा उपाय करें. इस दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, 1 चांदी का सिक्का और 11 कौड़ियां बांधकर 108 बार एक मंत्र बता रही हूं उसका जाप करें फिर जहां भी आप काम करते हैं उसके वहां रख दें.
मंत्र है – ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।
पांचवा महाउपाय- कुंडली के दोषों को दूर करें
कुंडली में राहु कि दिशा खराब है ? अगर किसी के ऊपर राहु की भयंकर क्रूर दृष्टि हो तो उसे चांदी के बर्तन में ही भोजन करना चाहिए. इससे राहु के शुभ फल मिलने लगेंगे.
Diwali 2018 totke in family guru: दिवाली पर मालामाल करने वाले 5 टोटके व उपाय
Family Guru Diwali 2018: मां लक्ष्मी के 11 अचूक उपाय करेंगे बेड़ा पार