10 रुपये के सिक्कों के लिए बिजली विभाग का अनोखा फरमान

भारत में केंद्र सरकार के जरिए नोटबंदी के बाद जहां लोगो के सामने रुपये की समस्या खड़ी हो गई थी. उसी समस्या में 10 रुपये के सिक्के लोगो के लिए सहारा बनकर सामने आए थे. आज नोटबंदी में लोगों के उसी सहारे पर मुजफ्फरनगर के बिजली विभाग ने अनोखा फरमान सुना दिया है.

Advertisement
10 रुपये के सिक्कों के लिए बिजली विभाग का अनोखा फरमान

Admin

  • March 1, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुजफ्फरनगर: भारत में केंद्र सरकार के जरिए नोटबंदी के बाद जहां लोगो के सामने रुपये की समस्या खड़ी हो गई थी. उसी समस्या में 10 रुपये के सिक्के लोगो के लिए सहारा बनकर सामने आए थे. आज नोटबंदी में लोगों के उसी सहारे पर मुजफ्फरनगर के बिजली विभाग ने अनोखा फरमान सुना दिया है.
 
मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग ने सभी बिजली बिल जमा होने वाले केश काउंटर पर नोटिस लगवा दिया है. जिसमे 10 के सिक्के ना लेने का फरमान सुनाया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर डीएम ने तत्काल नोटिस हटवाने व अगर नोटिस नही हटाते तो कानूनी कार्यवाही की बात की है.
 
 
नोटिस में लिखा ये
मुजफ्फरनगर के बिजली विभाग ने नोटिस पर लिखा है ‘सभी कैशियरों को सूचित किया जाता है कि किसी भी उपभोक्ता से सिक्के न प्राप्त करें यदि प्राप्त किए जाते हैं तो उन्हें बैक में जमा करवाने की जिम्मेदारी खुद आपकी होगी.’
 
20 हजार का पैकेट
पीड़ित ग्राहकों ने कहा कि जब भारतीय करेंसी सरकारी विभाग ही नहीं लेगा तो ये करेंसी जायेगी कहां? वहीं नोटिस जारी करने वाला मुख्य खजांची कैमरे के सामने नोटिस जारी करने की बात मानते हुए नोटिस जारी करने को सही ठहरा रहा है. मुख्य खंजांची सन्नी शर्मा का कहना है कि हमारे बैंक के कर्मचारियों कहते हैं कि आप 20 हजार का पैकेट बना कर लाइए जिसके बाद बैंक में स्वीकार किए जाएंगे. 
 
उन्होंने कहा कि अगर आज 15 हजार हैं तो बैंक वाले उन्हें जमा नहीं करेंगे और रोजाना कैश बुक बनाने के लिए बैंक में पैसा जमा कराना होता है. इसी तरह से अगर 10-10 के सिक्के लिए जाए तो 20 हजार का पैकेट बनने में महीनों लग जाएंगे.
 
ग्राहकों में हड़कंप
इस फरमान पर ग्राहकों में हड़कंप का माहौल है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके अलावा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता इस बात की जानकारी होने से इंकार करते दिखाई दिए. वहीं इस पर जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कार्यवाही करने की बात कही है.

Tags

Advertisement