ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे पुलिस ने 1000 और 500 के चलन से हटाए गए 2 करोड़ 25 लाख के नोट बरामद किए है. पिछले एक हफ्ते में ठाणे पुलिस ने तीन अलग अलग मामलो में ये बरामदगी की है. पहली कार्रवाई में ठाणे क्राइम ब्रांच अधिकारियो को जानकारी मिली थी की 25 फरबरी को ठाणे में जम्भोली नाके के पास कुछ लोग एर्टिगा कार में पुराने नोट बदलने के लिए आने है.
पहली घटना
पुलिस ने पहले जाल बिछाया और मुंबई के रहने वाले तीन लोगो को पुराने 1000 के 2450 और 500 के 4300 नोटों के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक दयाशंकर यादव,पंकज गोयल और सुनील मुथुराज के पास से 4600000 पुराने नोट बरामद हुए है.
दूसरी घटना
दूसरी घटना में ठाणे पुलिस को 27 फरबरी जानकारी मिली की ठाणे में गोल्डन डाइजन नाके के पास एक शख्स पचास लाख के पुराने नोटों के साथ मौजूद है. पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल पर सवार 36 साल का चेतन रंधवा को धर दबोचा. चेतन के पास से बरामद बैग में पुराने 1000 रुपए के पांच नोट और 500 रुपए के 9990 नोट मिले. पचास लाख के पुराने नोटों के साथ पुलिस के हत्थे चढा चेतन रंधावा भी मुंबई का ही रहने वाला है.
तीसरी घटना
तीसरी घटना में 28 फरबरी को ठाणे पुलिस के खबरियों ने बताया की शहर के टेंभी नाके पर दो लोग पुराने 500 और हजार के नोटों के साथ मौजूद हैं. पुलिस टेंभी नाके पर पहुंची और मौके पर मुंबई का रहने वाला किशोर डांभरे और नवी मुंबई का रहने वाला विनोद शिंदे को हिरासत में लेकर उनके बैग की पड़ताल की. पुलिस को इन दोनों के पास से पुराने नोटों के एक करोड़ 29 लाख बरामद किए थे. बरामद नोटों की जानकारी पुलिस ने आयकर विभाग को दे दी है.