Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Trailer: 450 या 500 नहीं 600 करोड़ रुपये में बनी है अक्षय कुमार की 2.0, रजनीकांत ने किया खुलासा

2.0 Trailer: 450 या 500 नहीं 600 करोड़ रुपये में बनी है अक्षय कुमार की 2.0, रजनीकांत ने किया खुलासा

2.0 Trailer: रजनीकांत, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का धमाकेदार ट्रेलर शनिवार को लॉन्च कर दिया गया. इसमें अक्षय कुमार भयानक रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में कई दृश्य एेसे हैं, जिन्हें देखकर बदन में बिजली सी कौंध जाती है. वीएफएक्स पर जमकर मेहनत की गई है.

Advertisement
2.0 Trailer: 450 या 500 नहीं 600 करोड़ रुपये में बनी है अक्षय कुमार की 2.0, रजनीकांत ने किया खुलासा
  • November 3, 2018 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 का शानदार ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया. इसमें अक्षय बेहद डरावने अवतार में दिख रहे हैं. वहीं चिट्टी के नए वर्जन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा. ट्रेलर में वीएफएक्स का शानदार इस्तेमाल किया गया है. कई सीन एेसे हैं जो एकदम असली लगते हैं. चेन्नई में ट्रेलर लॉन्च में रजनीकांत, अक्षय कुमार और कई अन्य दिग्गज नजर आए. लेकिन इस दौरान रजनीकांत ने कुछ एेसा बताया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म का बजट 300-500 करोड़ के बीच है. लेकिन रजनीकांत के मुताबिक निर्देशक शंकर पर भरोसा करते हुए प्रोड्यूसर सुभास्करन ने फिल्म बनाने में 600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कहा, ”2.0 सुपर-डुपर हिट साबित होगी. मैं प्रोड्यूसर सुभास्करन और डायरेक्टर शंकर को बधाई देता हूं. शंकर पर भरोसा करके सुभास्करन ने 600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.”

उन्होंने शंकर की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत के स्टीवन स्पीलबर्ग हैं. फिल्म के बारे में रजनीकांत ने कहा कि 2.0 में जादू है. फिल्म थ्रिलर और कंप्लीट एंटरटेनर है. साथ ही एक संदेश भी है, जो पूरी दुनिया के लोगों के लिए है. निर्माता और निर्देशक के अलावा मेगास्टार रजनीकांत ने अक्षय कुमार भी जमकर तारीफ की. 67 साल के रजनी ने कहा, ”मैं अक्षय से पहली बार दिल्ली में मिला. उन्होंने भारी-भरकम बॉडी सूट पहना हुआ था, जिसे देखकर मैं हैरान रह गया. इस कैरेक्टर को निभाने के लिए अक्षय को सलाम…उन्हें कॉस्ट्यूम के अंदर घुसने के लिए ही चार-साढ़े चार घंटे लगते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे आसानी से कर लिया. फिल्म 2.0 लायका प्रोडक्शंस के बैनर तले 29 नवंबर 2018 को रिलीज हो रही है.

2.0 Trailor: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का हैरतअंगेज ट्रेलर रिलीज, ये डायलॉग्स सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

2.0 Trailer Celebs Reaction Highlights: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ट्रेलर को सेलेब्स से मिला शानदार रिएक्शन

Tags

Advertisement