Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अनजाने में पिता के हाथों बेटी की हो गई मौत ?

अनजाने में पिता के हाथों बेटी की हो गई मौत ?

एक पिता से बेटी की मौत अनजाने में हो गई है. पिता अनजाने में बेटी पर चाकू लेक गिर गया जिससे बेटी उसके 17 साल के बेटी की मौत हो गई. पिता के गिरने से चाकु उसकी बेटी की छाती में धंस गया जिससे उसकी मौत हो गई. बेटी का नाम मेघना अगावने था.

Advertisement
  • March 1, 2017 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : एक पिता से बेटी की मौत अनजाने में हो गई है. पिता अनजाने में बेटी पर चाकू लेक गिर गया जिससे बेटी उसके 17 साल के बेटी की मौत हो गई. पिता के गिरने से चाकु उसकी बेटी की छाती में धंस गया जिससे उसकी मौत हो गई. बेटी का नाम मेघना अगावने था.
 
घटना मुंबई के गोरेगांव की (वेस्ट) की है. व्यक्ति का नाम राजेश है और वह पेशे से ड्राइवर है. घटना पड़ोसियों के साथ हो रहे झगड़े में हुई. पिता हांथ में चाकु ले रखा था. पड़ोसियों ने धक्का दिया तो वह बेटी के उपर गिर गया. चाकू उसके बेटी की छाती में धंस गया जिससे उसकी मौत हो गई.
 
 
बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. पड़ोस के लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

Tags

Advertisement