हैदराबाद. इंडियन मुजाहिदीन का पूर्व सरगना यासीन भटकल हैदराबाद जेल से फरार होने की फिराक में है. इंटेलिजेंस एजेंसीज ने भटकल द्वारा अपनी पत्नी को किए फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट किया और उसके जरिए यह जानकारी सामने आई है. खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS जेल से फरारी के काम में भटकल की मदद कर रहा है. एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है.
हैदराबाद. इंडियन मुजाहिदीन का पूर्व सरगना यासीन भटकल हैदराबाद जेल से फरार होने की फिराक में है. इंटेलिजेंस एजेंसीज ने भटकल द्वारा अपनी पत्नी को किए फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट किया और उसके जरिए यह जानकारी सामने आई है. खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS जेल से फरारी के काम में भटकल की मदद कर रहा है. एक अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है.
यासीन भटकल को एनआईए ने कुछ महीने पहले नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह हैदराबाद की जेल में बंद है. पता लगा है की भटकल ने करीब 10 कॉल अपनी बीवी जाहिदा को किए थे. जाहिदा दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रहती है.
5 मिनट की इस बातचीत जैसे ही आम हुई, सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए. भटकल अपनी पत्नी जाहिदा से कह रहा था कि दमिश्क से लोग मदद कर रहे हैं और मैं जल्द हैदराबाद रिहा हो जाऊंगा. दमिश्क सीरिया की राजधानी है, जिसके अधिकांश हिस्सों पर ISIS का नियंत्रण है.