Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई : गे सेक्स करने आए 2 युवकों ने किया खून खराबा

मुंबई : गे सेक्स करने आए 2 युवकों ने किया खून खराबा

महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक शख्स ने गे सेक्स एन्जॉय करने के लिए दो यंगस्टर्स को रात में अपने घर बुलाया. आरोप है कि घर पहुंचे युवाओं ने उस शख्स की चाकू से घोंपकर हत्या का प्रयास किया और उसके घर लूटपाट करके फरार हो गए.

Advertisement
  • March 1, 2017 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक शख्स ने गे सेक्स एन्जॉय करने के लिए दो  यंगस्टर्स को रात में अपने घर बुलाया. आरोप है कि घर पहुंचे युवाओं ने उस शख्स की चाकू से घोंपकर हत्या का प्रयास किया और उसके घर लूटपाट करके फरार हो गए.
 
 
घायल का ठाणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस लूट की घटना के तौर पर मामले की छानबीन  कर रही है. 
 
क्या है पूरा मामला-
 
 
दरअसल गे सेक्स का मजा लेने के लिए ठाणे निवासी एक शख्श ने दो  यंगस्टर्स को रात में अपने घर बुलाया. घर पहुंच कर युवाओं ने व्यक्ति की चाकू घोपकर हत्या का प्रयास किया और तो और घर से लूटपाट करके फरार हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  पीड़ित  ‘बिजनसमैन हर समय एक मोटी गोल्ड चेन पहने रहता है. यंगस्टर्स यही चेन लेना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने बिजनसमैन को पहले बांधा और फिर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. 
 
फिलहाल पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि पीड़ित की मेडिकल जांच कराई गई है. अगर जांच में उसके यौन उत्पीड़न की बात साबित हो जाती है तो आईपीसी की धारा 377 के तहत अननैचरल सेक्स की शिकायत दर्ज की जाएगी. साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले युवकों की तलाश में टीम अलग अलग टीम ठाणे के घूम रही है.
 

Tags

Advertisement