बिहार : पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी पटना के चौक थाने के एक पुलिस अधिकारी अशोर पांडेय को मोबाइल पर एसएमएस द्वारा मिली है.
इस मैसेज के आने के बाद पुलिस प्रशासन ने गुरुद्वारा के भीतर और आस-पास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है, इसी के साथ गुरुद्वारा के पूर्वी और पश्चिमी प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया गया है. श्रद्धालुओं की अच्छे से तलाशी लेने के बाद ही उन्हें गुरुद्वारे के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
इतना ही नहीं बाहरी गाड़ियों को भी गुरुद्वारा में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. इस खबर की पुष्टी एसएसपी मनु महाराज ने की है.
पुलिस के मुताबिक इस धमकी में किसी असमाजिक तत्व का हाथ हो सकता है। बता दें की पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है और उन्होंने कहा की धमकी देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.