Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ के नायरा-कार्तिक की बिकानेर में होने वाली है शादी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ के नायरा-कार्तिक की बिकानेर में होने वाली है शादी

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों बीकानेर के लालगढ़ आई हुई है. इस सीरियल में सबसे महत्वपूर्ण सीक्वेंस नायरा और कार्तिक की शादी के सीन शूट किए गए. यह शादी टीवी इंडस्ट्री में सबसे बड़ी शादी है.

Advertisement
  • February 28, 2017 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों बीकानेर के लालगढ़ आई हुई है. इस सीरियल में सबसे महत्वपूर्ण सीक्वेंस नायरा और कार्तिक की शादी के सीन शूट किए गए. यह शादी टीवी इंडस्ट्री में सबसे बड़ी शादी है.

अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

इन दोनों स्टार ने शाहरुख की जालिम गाने पर भी डांस किया. टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी की शो में शादी हो रही है, जिसके लिए हाल ही में उनकी हल्दी की रस्म भी शूट हुई. हल्दी की शूटिंग के दौरान शिवांगी भावुक हो गईं, जब उनकी अपनी मां ने उन्हें शो में हो रही उनकी शादी के सीन में हल्दी लगाई.

इस वीडियो में सनी लियोनी कर रही हैं ये गलत काम छोड़ने की अपील

दरअसल, हल्दी की रस्म को वास्तविक बनाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत करने वाली शिवांगी की मां ही थी. उन्होंने पूरे सेट को इस कदर सजाया जैसे कि सच में उनकी बेटी की शादी हो. खैर, यह उनकी बेटी की असली शादी से कम भी नहीं है, क्योंकि शो में नायरा की जिससे ऑनस्क्रीन शादी हो रही है. उसी से वह ऑफस्क्रीन डेट भी करती हैं. ऐसे में उनके परिवार वालों और खुद नायरा का भावुक होना तो बनता ही है.

Tags

Advertisement