गांधीनगर: गांधीनगर मेन मार्केट (पक्के) स्थित नीलम होजरी के प्रोपराइटर राहुल अरोरा (30) की शोरूम के ऊपर के कमरे में लाश मिली है. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीतर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया.
बेड पर एक सुसाइड नोट मिलने की बात कही जा रही है लेकिन पुलिस पुष्टि करने में आनाकानी करती रही. शहर के बीचोबीच नामचीन व्यवसायी की रहस्यमय मौत की खबर से सनसनी फैल गई. लोगों का भारी हुजूम बाहर मेन रोड पर देर रात तक जुटा रहा.
कोतवाली क्षेत्र के पक्के बाजार में नीलम होजरी नाम से रेडीमेड कपड़े की पुरानी दुकान है. जिसे पिता अशोक अरोरा की मौत के बाद उनके पुत्र राहुल अरोरा संभालते थे. परिवार में मां के अलावा पत्नी व दो साल की बेटी है. सोमवार को उनकी मां नीलम अरोरा की आंख का आपरेशन था जिसके लिए पत्नी रिचा, बेटी नित्या साथ में लखनऊ गईं थीं.
मां का कहना है कि दिन में 11 बजे उनकी फोन पर बात हुई थी. इसके बाद फोन बंद हो गया. तब से लेकर कई बार उनकी मां और पत्नी ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुईं. इस पर दुकान पर काम करने वाले कर्मी को फोन करके हकीकत जानने भेजा.
जब वह पड़ोसियों की मदद से दुकान के ऊपर पहले तल पर स्थित कमरे के दरवाजे पर गया तो अंदर से कुंडी बंद मिली. खिड़की के रास्ते झांककर देखा तो बेड के बगल में छत की कुंडी से लाश लटक रही थी.