Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कनॉट प्लेस के ‘काके दा ढाबा’ मामले पर होटल मालिक की सफाई, कहा- वो आटा नहीं कपड़े थे

कनॉट प्लेस के ‘काके दा ढाबा’ मामले पर होटल मालिक की सफाई, कहा- वो आटा नहीं कपड़े थे

दिल्ली के 'काके दा ढाबा' मामले में शिकायत होने के बाद अब होटल के मालिक ने सफाई पेश की है. मालिक ने छत पर पैरों से आटा गूंथने से इनकार किया है.

Advertisement
  • February 28, 2017 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई​ दिल्ली : दिल्ली के ‘काके दा ढाबा’ मामले में शिकायत होने के बाद अब होटल के मालिक ने सफाई पेश की है. मालिक ने छत पर पैरों से आटा गूंथने से इनकार किया है.  
 
होटल के मालिक ने कहा है की वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, उस टब में आटा नहीं कपड़े थे. बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक मशहूर होटल ‘काके द ढाबा’ का वीडियो InKhabar.com पर दिखाया गया था.
 
 
इस वीडियो में दिख रहा था कि होटल की छत पर एक शख्स पतीले में पैर चला रहा है. वीडियो देखकर लगता है जैसे वो आटा गूंथ रहा है और वहीं दूसरी तरफ रोटियां भी बन रही हैं.  ये वीडियो दिखाए जाने के बाद हंगामा और लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई थी कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को कार्रवाई करनी पड़ी. 
 
वीडियो देखकर फूटा लोगों का गुस्सा
खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस ढाबे से खाने-पीने की चीजों के नमूने भी लिए. अब इस मामले में होटल के मालिक ने सफाई दी है. कनॉट प्लेस के इस नामी ढाबे में खाने-पीने के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन, इस होटल के वीडियो से लोगों में हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. 
 
 
लोगों ने सवाल उठाया कि अगर ऐसी मशहूर जगह का ये हाल है तो बाकी जगहों पर क्या होता होगा. वहीं, इससे पहले होटल के मैनेजर शंभू सिंह ने कहा था कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. ये किसी की साजिश है, बर्तन में कपड़े थे. यहां आटे को पैर से नहीं गूंथा जाता.

Tags

Advertisement