पानी पीने के बहाने घर में घुस कर महिला से लूटपाट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है लेकिन इल बीच अपराध की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूपी में एक घर में घुसकर लूटेरों ने महिला से घूटपाट की वारदात को अजांम दिया है.

Advertisement
पानी पीने के बहाने घर में घुस कर महिला से लूटपाट

Admin

  • February 28, 2017 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
औरैया: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है लेकिन इल बीच अपराध की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब यूपी में एक घर में घुसकर लूटेरों ने महिला से घूटपाट की वारदात को अजांम दिया है.
 
मामला यूपी के औरैया का है. जहां 2 युवकों ने पानी पीने के बहाने से एक घर में घुस कर महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. इतना ही नहीं, मौके से गुजर रही 100 नम्बर पुलिस की गाड़ी को जब पीड़िता ने रुकवाने की कोशिश की तो गाड़ी नहीं रुकी.
 
 
मांगा पानी
औरैया जनपद के औरैया कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित बमुरिपुर ग्राम पर पीड़िता अतर श्री का घर है. जहां दोपहर बाद एक मोटरसाइकिल पर 3 लोग आए और पीड़िता से पीने के लिए पानी मांगा. पीड़िता ने प्यासा समझ कर पानी लाने के लिए अंदर गई तो 2 युवक भी पीछे से अंदर घुस गए और महिला से गाली गलौज करते हुए चैन और अंगूठी लूटने लगे.
 
किया पीछा
इस दौरान महिला भी उनसे भिड़ गई. जिसके बाद एक युवक ने तमंचे की नोक पर पीड़िता लूटपाट की और बट से महिला पर हमला भी कर दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब लूटेरे भागने लगे तो पीड़िता ने उनका सड़क तक पीछा किया लेकिन तब तक तीनों युवक मोटरसाइकिल से फरार हो चुके थे.
 
कार्यवाही नहीं
उसी समय 100 नंबर डायल की एक गाडी वहां से गुजरी जिसे महिला ने रुकवाने चाहा लेकिन गाड़ी नहीं रुकी. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि इससे पहले भी बदमाशों के आने की सुचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और अब भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

Tags

Advertisement