Salman Khan Katrina Kaif Bharat: फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान की भारत फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी लीड रोल में हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. किसी भी फिल्म में किरदार निभाने के लिए एक्टर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इन दिनों बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा कैटरीना कैफ फिल्म भारत की शूटिंग को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्हें फिल्म की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है. सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत स फिल्म का निर्देशक अली अब्बास जफर कर रहे हैं जोकि ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
बॉलीवुड में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत की चर्चा इन दिनों हर कोई कर रहा है. सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की फोटो से ये स्पष्ट हो गया है कि वह अपने किरदार को लेकर कितनी संजीदा है. फोटो में उन्हें हारमोनियम बजाते देखा जा सकता है इसके अलावा वह गाने की भी कोशिश कर रही हैं. उनकी इस तस्वीर को देखकर लगता है कि फिल्म भारत में कैटरीना कैफ कुछ गाते हुए नजर आ सकती हैं.
https://www.instagram.com/p/BpquGeWBRaW/
गौरतलब है कि भारत मूवी को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. अली अब्बास जफर इससे पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. भारत मूवी में सलमान खान, कैटरीना कैफ तब्बू और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं. पिछले दिनों ये खबर आई कि शूटिंग के दौरान सेट से सलमान खान की कई तस्वीरें लीक हो गईं. इन लीक हुई तस्वीरों के बारे में जहां एक तरफ उनके फैन्स में खुशी थी तो दूसरी तरफ फिल्म निर्देशक के लिए चिंता जता रह थे.
ऐसा कहा जाता है कि फिल्म के शूटिंग के दौरान कुछ भी लीक न हो पाए उसके पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. शूटिंग की तस्वीरें आगे लीक न हों इसके लिए फिल्म के डायरेक्ट अली अब्बास जफर ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने भारत फिल्म के सेट पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसके अलावा सेट पर किसी विजीटर को सेट जाने की मनाही है, बिना आईडी के कोई भी सेट पर नहीं जा सकेगा.