नई दिल्ली : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017(MWC2017) में तमाम टेक कंपनियां के टॉप स्मार्टफोन्स देखने को मिले. हर साल इस इवेंट के दौरान बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स और अन्य गैजट्स लॉन्च करती हैं.
इन 9 टॉप स्मार्टफोन्स की रही धूम
Sony Xperia XZ Premium
सोनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ प्रीमियम को लॉन्च किया. कंपनी ने इस बात का दावा भी किया है की यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला 4K HDR डिस्पले वाला स्मार्टफोन है. इस हैंडसेट में 5.2 इंच की डिस्प्ले (2160*3840) दी गई है.अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इससे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Sony Xperia XZs.
सोनी के इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्पले (1080*1920) दी गई है, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ इसमें 4G रैम भी दी गई है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 32 जीबी है और मैमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक इसे बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन गूगल के नवीनतम एंड्रॉयड वर्जन 7.0 नॉगट को सपोर्ट करता है.
ZTE Gigabit Phone
4G के बाद अब चाइनीज कंपनी ZTE ने बर्सिलोना में चल रहे MWC 2017 में दुनिया का पहला 5G गिगाबाइट फोन लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है की ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.इस स्मार्टफोन की खासियत ये है की ये ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 1Gbps की डाउनलोडिंग की स्पीड आएगी जोकि 4G के मुकाबले 10 गुना तेज होगी.
Moto G5 Plus
चीन की प्रौद्योगिकी और लेनोवो की पेरेंट कंपनी मोटोरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने दो नए स्मार्टफोन्स मोटो जी5 (Moto G5 ) और मोटो जी 5 प्लस (Moto G5 Plus ) को लॉन्च किया. इन दोनों स्मार्टफोन्स में गूगल ऐसिस्टेंट फीचर भी दिया गया है जिसे पहले सिर्फ गूगल Pixel स्मार्टफोन में ही दिया था. मोटो जी 5 प्लस में 32 और 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इससे बढ़ाकर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
Nokia 6
नोकिया के इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है. इसी के साथ कंपनी ने अपने दो और स्मार्टफोन्स- नोकिया 5 और नोकिया 3 भी लॉन्च किए हैं. बता दें की नोकिया 6 इस साल के दूसरी तिमाही से मिलना शुरू होगा.
जहां तक बात की जाए इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचजी डिस्पले के साथ 4GB की रैम दी गई है. इंटरनल मैमोरी 64 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 229 यूरो (लगभग 16,100 रुपए) तय की है.
Huawei P10 Plus
हुआवै ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन P10 और P10 Plus को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके ड्यूअल बैक कैमरे के लिए Lecia के कैमरे का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 699 यूरो (लगभग 49,200 रुपए) तय की है. P10 में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज और P10 प्लस में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज या फिर 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
LG G6
इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलजी ने LG ने G6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया, इसकी खासियत ये है की यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसमें 5.7 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा गई है. यह स्मार्टफोन में एंड्रॉयड के नवीनतम वर्जन 7.0 नॉगट को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दी गई है.
BlackBerry KEYone
ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन में टच डिस्प्ले के साथ फिजिकल कीबोर्ड भी दिया गया है ताकि लोग 5.5 इंच की फुल टचस्क्रीन पर आसानी से टाइप कर सकें. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 549 यूरो (लगभग 36,500 रुपए) तय की गई है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है. जहां तक बात की जाए इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें बैक कैमरा 12 और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा दिया गया है.
Nokia 3310
तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की घोषणा करने के बाद नोकिया ने 3310 नाम से एक फीचर फोन को लॉन्च किया. कंपनी ने इस फोन की कीमत 49 यूरो( लगभग 3500 रुपए) तय की है. इस फोन की बिक्री भारत में दूसरी तिमाही के बाद कभी भी शुरू हो सकती है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है की यह फीचर फोन 22 घंटे का टॉकटाइम देता है और 1 महीने तक स्टैंडबाइ मोड में रह सकता है.