Zero Trailer: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो का ट्रेलर आज किंग खान के 53वें जन्मदिन के मौके पर 3 बजे रिलीज किया जाएगा. 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह नाम के बौने का किरदार निभा रहे हैं. गुरुवार को इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए थे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. किंग अॉफ रोमांस शाहरुख खान आज (2 नवंबर) 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होगा. गुरुवार को ट्विटर पर एक इन्विटेशन भी जारी किया गया था, जिसके मुताबिक ट्रेलर आज 3 बजे जारी किया जाएगा. शाहरुख खान के करियर के लिए यह फिल्म बहुत अहम मानी जा रही है. किंग खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स अॉफिस पर वह जलवा नहीं दिखा पाईं, जिसके लिए बादशाह जाने जाते हैं. कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है, मोहब्बतें, देवदास जैसी फिल्मों का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.
लेकिन जब इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी जब हैरी मेट सेजल बुरी तरह फ्लॉप हुई तो शाहरुख खान के स्टारडम को चोट पहुंची. फिल्म का बजट 90 करोड़ था और यह भारत में सिर्फ 64.33 करोड़ ही कमा पाई. उससे पहले रोमांटिक इमेज को तोड़ते हुए उन्हें रईस में काम किया, जिसने घरेलू बॉक्स अॉफिस पर 138 करोड़ की कमाई तो की, लेकिन वह आंकड़ा नहीं छू पाई, जो उन दिनों सलमान खान की फिल्मों ने हासिल किया.
https://www.instagram.com/p/Bpm_iHggxet/
https://www.instagram.com/p/Bpm_Y25gVnG/
साल 2016 में आई फैन से किंग खान के फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन डबल रोल का एक्सपेरिमेंट भी काम नहीं आया. कमजोर प्लॉटलाइन पर बिना फिल्म के सेकंड हाफ ने दर्शकों को काफी निराश किया. बॉक्स अॉफिस पर यह फिल्म सिर्फ 84.1 करोड़ ही कमा पाई. वहीं रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म दिलवाले में दर्शकों को काजोल और शाहरुख की रोमांटिक जोड़ी 5 साल बाद फिर देखने को मिली, लेकिन किंग खान का जादू नदारद दिखा. एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने खुदा माना था कि उन्होंने शाहरुख और काजोल के फैन्स के लिए दिलवाले की ओरिजनल स्क्रिप्ट में फेरबदल किया था.
शाहरुख खान के लिए चुनौती यह भी है कि वह अपनी पारंपरिक छवि को तोड़ने में नाकाम रहे. अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान जैसे एक्टर्स ने एेसे रोल्स लिए, जो उनके लिए चैलेंजिंग थे. इसलिए उनकी फिल्में हिट भी हुईं. दंगल, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों ने बॉक्स अॉफिस पर जमकर धमाल मचाया. वहीं सलमान खान ने बजरंगी भाईजान और सुल्तान से अपनी स्टाइलिश हीरो वाली इमेज को तोड़ा और फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़े. लेकिन शाहरुख की स्टारडम वाली इमेज ही उनके लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
फिल्म जीरो में शाहरुख खान एक बौने बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं. पिछले दिनों आया टीजर लोगों को काफी पसंद आया. कई फिल्मी पंडितों ने यहां तक कहा कि 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की यह फिल्म 350 करोड़ की कमाई कर सकती है. लेकिन यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या जीरो शाहरुख खान के गिरते स्टारडम के पीछे लगकर उसे संभाल पाएगी या नहीं.
देखें वीडियो: