Advertisement

Kumkum Bhagya 2 November  2018 Full Episode Written Updates: अभि के घर प्रज्ञा का करवा चौथ   

Kumkum Bhagya 2 November  2018 Full Episode Written Updates: करवा चौथ में प्रज्ञा सज धज कर तरूण और किंग के साथ अभि के घर जाती है जहां प्रज्ञा को देख कर अभि अपने होश खो बैठता है. वहीं तन्नु आलिया के साथ मिलकर खेल रही है प्रज्ञा के खिलाफ एक और नई चाल

Advertisement
Kumkum Bhagya 2 November  2018 Full Episode Written Updates: अभि के घर प्रज्ञा का करवा चौथ   
  • November 2, 2018 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 2 November  2018 Full Episode Written Updates:

9. प्रज्ञा अभि और तरूण के साथ अभि के घर जाती है. जहां नेहा उन लोगो को देख कर खुश हो जाती है. पूरा घर प्रज्ञा को देखकर काफी खुश हो जाता है. दीशा उन लोगो का जमकर स्वागत करती है. वो उन लोगो को कहती है कि वो करवाचौथ के व्रत की तैयारियों के लिये जा रही है. वो पूरब का कपड़ा लेकर अपने कमरे में जाती है जहां पूरब उसे पीछे से गले लगा लेता है. पूरब और दीशा रोमांटिक पल बिताते हैं जो आलिया देख लेती है. पूरब दीशा को बताता है कि उसने उसके लिये व्रत रखा है. 

9.5 दीशा पूरब को कहती है कि उसे अच्छा नही लगेगा अगर वो उसके लिये सारा दिन भूखा रहेगा तो. ये सब आलिया सुनती है वो कसम खाती है कि वो दीशा को पूरब से अलग कर के ही रहेगी. वो सोचती है कि पहले वो पूरब से प्यार करती थी लेकिन न जाने कहां से दीशा आ गई और उसने उससे उसका सबकुछ छीन लिया. प्रज्ञा नेहा को देखकर उसकी तारिफ करती है वो उसे कहती है कि बस थोड़े देर में चांद निकल आएगा फिर वो अपना व्रत तोड़ दे नेहा प्रज्ञा को गले लगा लेती है और तरूण को देखने लगती है जिसे प्रज्ञा समझ जाती है. 

9.10 किंग को पता चलता है कि प्रज्ञा ने भी व्रत रखा है तो वो खो सा जाता है उसे विश्वास नही होता है कि प्रज्ञा ने उसके लिये व्रत रखा है. वो मन में कहता है कि अगर प्रज्ञा ने उसके लिये व्रत रखा है तो इसका मतलब साफ है कि वो भी किंग के लिये सेम फिलिंग रखती है. वो प्रज्ञा की तरफ देख रहा होता है उतने में नेहा की दादी आ जाती है किंग को खोया देख वो उससे कारण पूछती है वो कहती है कि जहां प्यार सच्चा होता है वहां भावनाएं एक होती है जो सुन किंग खुश हो जाता है. 

9.15 प्रज्ञा को अभि देखता है और उसके पास आता है वो उससे कहता है कि वो बहुत खूबसूरत लग रही है वो कहता है कि उसके कारण वो बार बार बहक जाता है वो प्रज्ञा की तारिफ भी करता है और उसे कहता है कि उसकी खूबसूरती के कारण वो बहका बहका सा रहता है. प्रज्ञा उसे कहती है कि इस तरह की तारिफ कौन करता है वो अभि से लड़ने लगती है जिसके बाद दोनो पास में रखे फूल को एक दूसरे को मारने लगते हैं और लड़ने लगते हैं 

9.20 अभि जैसे ही  प्रज्ञा पर ढ़ेर सारे फूल फेंकता है बीच में किंग आ जाता है वो उसे सारे फूल लगा जाते हैं अभि कहता है कि वो प्रज्ञा के साथ कैच कैच खेल रहा था. प्रज्ञा और अभि का सारा खेल दूर खड़ी दीशा देख कर खुश होती है वो समझ जाती है कि दोनो भले ही लड़ रहे हो लेकिन दोनो की बीच प्यार काफी गहरा है. 

9.25 किंग प्रज्ञा को देखता है कि वहां दादी आ जाती है किंग कहता है कि प्रज्ञा काफी सुंदर लग रही है जिसे सुन दादी को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि वो प्रज्ञा की तारिफ ना किया करे जो सुन कर किंग को थोड़ा अजीब लगता है तभी दूसरी वाली दादी उसे कहती है कि दादी कहना चाहती है कि बार बार तारिफ करने से नजर लग जाती है लेकिन किंग कहता है कि प्रज्ञा उसकी है और उसे नजर नही लेगेगी. 

9.30 अभि की नजर सिर्फ प्रज्ञा पर ही होती है. जिसे तन्नु नोट कर लेती है वो कहती है कि प्रज्ञा के सामने अभि को भले ही कुछ याद ना हो लेकिन वो उसे याद दिलाएगी की उसकी बीवी वो है ना कि प्रज्ञा. प्रज्ञा की नजर भी अभि पर होती है. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement