Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में दोनों जमकर अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच खबर आई है कि प्रियंका के मंगेतर निक जोनास उनके लिए शादी की संगीत सेरेमनी पर 45 मिनट का एक धमाकेदार परफॉरमेंस दे सकते हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड सिंगर निक जोनास से जल्द शादी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दिसंबर में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. ऐेसे में सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी शादी की संगीत सेरेमनी निक जोनास अपने प्यार प्रियंका चोपड़ा के लिए 45 मिनट का एक धमाकेदार परफॉरमेंस दे सकते हैं.
खबर की मानें तो संगीत पर निक जोनास का पूरा बैंड एक 45 मिनट की परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं जिसमें निक जोनास प्रियंका के लिए कुछ रोमाटिंक गाने गा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो प्रियंका और निक जोनास की शादी के कार्यक्रमों का काम देख रहे इवेंट ऑर्गिनाइजर को संगीत सेरेमनी के दौरान इस स्पेशल एक्ट के लिए बता दिया गया है. हाल ही प्रियंका चोपड़ा का ब्राइडल शावर भी धूमधाम तरीके से सेलिब्रेट किया गया था जिसमें प्रियंका अपनी सास और मां के साथ जमकर नाची थीं.
हाल ही में एक और खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा ने ब्राइडल शावर में जितनी कीमत के गहने पहने थे, उसमें कई गाड़ियां और 1 बंग्ला खरीदा जा सकता है. दरअसल खबरों के मुताबिक, अपने ब्राइडल शावर में प्रियंका चोपड़ा ने 9 करोड़ के गहने पहने थे, जिसमें सिर्फ उनकी एंगेजमेंट रिंग ही लगभग 2 करोड़ की है. ये सभी ज्वेलरी टिफनी ब्रांड की थी. बताया जा रहा है कि लंदन के टिफ़नी आउटलेट से निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए उनकी इंगेजमेंट रिंग का चयन किया था.
https://www.youtube.com/watch?v=7UGVlIVYYBs