Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज रहेगी सरकारी बैंकों में हड़ताल, कामकाज होगा प्रभावित

आज रहेगी सरकारी बैंकों में हड़ताल, कामकाज होगा प्रभावित

नई दिल्ली : आज देशभर में सरकारी बैंकों की हड़ताल के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामने करना पड़ सकता है. बैंककर्मियों की हड़ताल के चलते सार्वजनिक बैंकों में कामकाज प्रभावित होने की संभावना है.

Advertisement
  • February 28, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज देशभर में सरकारी बैंकों की हड़ताल के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामने करना पड़ सकता है. बैंककर्मियों की हड़ताल के चलते सार्वजनिक बैंकों में कामकाज प्रभावित होने की संभावना है.
 
 
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की अगुवाई में बैंककर्मियों की यूनियनों ने विभिन्न मांगों को लेकर यह हड़ताल रखी है. इस हड़ताल के बारे में पहले ही पीएनबी, एसबीआई और बैंक आफ बड़ौदा सहित बाकी बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी मुहैया करवाते हुए कहा था की अगर हड़ताल होती है तो इससे कामकाज पर असर पड़ेगा.
 
जहां एक ओर सार्वजनिक बैंकों में हड़ताल के चलते कामकाज ठप होने की आशंका जताई जा रही है तो वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज पहले जैसे ही सामान्य रहने की संभावना है. इस हड़ताल के कारण सिर्फ चेक समाशोधन का काम प्रभावित हो सकता है. 
 
 
एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने बताया की 21 फरवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह वार्ता विफल रही, बैंक प्रबंधन की अगुवाई कर रहे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने मांगों पर शर्तों पर सहमति नहीं जताई. बैंककर्मियों के यूनियनों द्वारा उठाई गई मांगों का समाधान न मिलने के कारण यूएफबीयू ने आज हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. बता दें की देशभर में कुल 27 सार्वजनिक बैंक हैं जिनका कुल कारोबार में तकरीबन 75 फीसदी अहम हिस्सा है. 
 
 

Tags

Advertisement