Advertisement

Family Guru Diwali 2018: मां लक्ष्मी के 11 अचूक उपाय करेंगे बेड़ा पार

Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने 11 महाउपाय के बारे में बताया है. ये 11 उपाय जीवन में हर तरह की परेशानी को दूर कर देंगे. अपने घर के आसपास वाले चौराहे पर रात के समय दीपक लगाना चाहिए. ऐसा करने पर पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकती हैं. लेकिन आपके जलाए दीपक से किसी को दिक्कत ना हो इसका ध्यान जरुर रखिए.

Advertisement
these upay make bless maa lakshmi
  • November 1, 2018 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Diwali 2018: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करन के 11 अचूक उपाय के बारे में बताया है. ये 11 उपाय आपके जीवन की सभी परेशानी को खत्म कर देगा. पीपल के पेड़ के नीचे दीपावली की रात एक दीपक लगाकर घर लौट आएं. दीपक लगाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने पर आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

1- पीपल के पेड़ के नीचे दीपावली की रात एक दीपक लगाकर घर लौट आएं. दीपक लगाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने पर आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

2- अगर पॉसिब्ल हो तो दिवाली की रात के समय किसी श्मशान में दीपक लगाएं. यदि यह संभव ना हो तो किसी सुनसान इलाके में स्थित मंदिर में दीपक लगा सकते हैं. कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे आपको डर लगे या जिसमे खतरा हो. सबसे पहले खुद को सुरक्षा का ध्यान रखें. भगवान श्रद्धा देखते हैं बस.

3- धन प्राप्ति की कामना करने वाले व्यक्ति को दीपावली की रात मुख्य दरवाजे की चौखट के दोनों ओर दीपक जरुर लगाना चाहिए.

4- अपने घर के आसपास वाले चौराहे पर रात के समय दीपक लगाना चाहिए. ऐसा करने पर पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकती हैं. लेकिन आपके जलाए दीपक से किसी को दिक्कत ना हो इसका ध्यान जरुर रखिए.

5- घर के मंदिर दीपक लगाएं, जो पूरी रात बुझना नहीं चाहिए. ऐसा करने पर महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

6- किसी बिल्व पत्र के पेड़ के नीचे दीपावली की शाम दीपक लगाएं. बिल्व पत्र भगवान शिव का प्रिय वृक्ष है. यहां दीपक लगाने पर उनकी कृपा मिलती है

7- घर के आसपास जो भी मंदिर हो वहां रात के समय दीपक जरुर जगाए इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है

8- घर के आंगन में भी दीपक लगाना चाहिए। ध्यान रखें यह दीपक भी रातभर बुझना नहीं चाहिए.

9- घर के पास कोई नदी या तालब हो तो बहा पर रात के समय दीपक अवश्य लगाएं. इस से दोषो से मुक्ति मिलती है.

10- तुलसी जी के पेड़ और शालिग्राम के पास रात के समय दीपक अवश्य लगाएं. ऐसा करने पर महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

11- पित्रो का दीपक गया तीर्थ के नाम से घर के दक्षिण में लगाये ! इस से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है

Family Guru Diwali 2018: दिवाली में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का अचूक उपाय

Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर बिना तोड़फोड़ घर का वास्तुदोष होगा दूर

Tags


Advertisement