Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rana Daggubati Housefull 4: राणा दागुबाती ने हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर को किया रिप्लेस, पहली बार करेंगे कॉमेडी फिल्म में धमाल

Rana Daggubati Housefull 4: राणा दागुबाती ने हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर को किया रिप्लेस, पहली बार करेंगे कॉमेडी फिल्म में धमाल

Rana Daggubati Housefull 4: नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न मामले के चले हाउसफुल 4 मूवी से हटा दिया गया है. नाना पाटेकर की जगह फिल्म में राणा दागुबाती नजर आएंगे. राणा दागुबाती इससे पहले बाहुबली फिल्म में दमदार भूमिका निभा चुके हैं. मीटू अभियान के तहत फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

Advertisement
Rana Daggubati Housefull 4: Bahubali Bhallaladeva Rana Daggubati Replaces Nana Patekar in Housefull 4 Movie
  • November 1, 2018 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मी टू के तहत यौन उत्पीड़न मामले में फंसे एक्टर नाना पाटेकर को हाउसफुल 4 फिल्म की शूटिंग से हटा दिया गया है. फिल्म में उनकी जगह बाहुबली फिल्म में दमदार भूमिका निभाने वाले राणा दागुबाती लेंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और कृति सेनन नजर आएंगे. ये पहला मौका होगा जब राणा दागुबाती किसी कॉमेडी फिल्म में हिस्सा लेंगे. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

मुंबई मिरर से बात करते हुए राणा दागुबाती ने कहा, हैदराबाद से बाहर जाकर फिल्मों की शूटिंग करने में कुछ न कुछ हमेशा सीखने को मिला है. मैंने हाउसफुल फिल्म नहीं की है और इस तरह की फिल्म करने से मुझे नया अनुभव मिलेगा, उन्होंने कहा ये दूसरा मौका है जब मैं अक्षय कुमार के साथ किसी फिल्म में काम करुंगा.’ इसके पहले ये जोड़ी बेबी फिल्म में नजर आ चुकी है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.

आपको बता दें हाउसफुल 4 फिल्म में ये मोड़ उस समय आया जब नाना पाटेकर को यौन शोषण आरोपों के कुछ हफ्तों बाद फिल्म से हटा दिया गया. एक बयान में कहा गया कि नाना पाटेकर अपने खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों के कारण किसी के लिए असुविधा बनना नहीं चाहते यही वजह है कि वो फिल्म से हट गए. बता दें कि नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में फिल्म हार्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. तनुश्री फिल्म में एक गाने की शूटिंग के दौरान कुछ सीन्स से सहमत नहीं थीं और उन्होंने बीच में ही फिल्म की शूटिंग छोड़ दी थी. भारत में #MeToo की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने ही की थी जिसके बाद कई महिलाएं सामने आईं और कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के कारनामे उजागर हुए.

 

Thugs of Hindostan Promotion: गूगल मैप्स से ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रमोशन करेंगे आमिर खान, गधे पर बैठकर आपको दिखाएंगे रास्ता

Aishwarya Rai Bachchan Birthday Party Photos: ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या और मां वृंदा राय के साथ मनाया 45वां जन्मदिन, देखिए फोटो

Tags

Advertisement