नई दिल्ली: डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक खिताब विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह का अगला मुकाबला चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मियामैतियाली से नहीं होगा. दोनों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए जुल्पिकार ने अपना नाम वापस ले लिया है.
दोनों खिलाड़ियों के बीच मुंबई में 1 अप्रैल को खिताबी जंग होनी थी. जिसके लिए मुक्केबाज जुल्पिकार ने रिंग में उतरने से इनकार कर दिया है. आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन के मुताबिक जुल्पिकार और विजेंदर के बीच होने वाले मुकाबले के लिए आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन और चीनी प्रचारकों के दौरान चल रही चर्चा निराधार रही और इसी कारण चीनी पेशेवर मुक्केबाज ने अपना नाम वापस ले लिया है.
विजेंदर हैं तैयार
चीनी पेशेवर मुक्केबाज का नाम वापस लेने पर विजेंदर ने कहा कि वो चीजों को सकारात्मक लेना चाहते हैं. वो अपने मुकाबले के लिए तैयार हैं फिर चाहे सामने कोई भी हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुल्पिकार के नाम वापस लेने की वजह से विजेंदर सिंह का मैच रद्द नहीं किया जाएगा. एक अप्रैल को होने वाले मुकाबले में अब विजेंदर के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर मुक्केबाजों के साथ संपर्क किया जा रहे है.
बता दें कि विजेंदर ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में सभी में जीत दर्ज की है. जिसमें 7 में नॉकआउट जीत शामिल है.