रामजस मामला: कांग्रेस पर BJP का पलटवार, कहा- इमरजेंसी लगाने वाले आजादी और अधिकारों की बात कर रहे हैं

रामजस विवाद को लेकर पूरा मामला अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच का अखाड़ा बन गया है. कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा देश में बोलने की आजादी को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है.

Advertisement
रामजस मामला: कांग्रेस पर BJP का पलटवार, कहा- इमरजेंसी लगाने वाले आजादी और अधिकारों की बात कर रहे हैं

Admin

  • February 27, 2017 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: रामजस विवाद को लेकर पूरा मामला अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच का अखाड़ा बन गया है. कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा देश में बोलने की आजादी को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायडू ने कहा,’देश में बोलने की आजादी इतनी है कि आप प्रधानमंत्री को उनके नाम से बुला सकते हैं. आप उनकी तुलना गदहे से कर सकते हैं’ नायडू ने कहा, ‘एबीवीपी एक राष्ट्रवादी संगठन है. अन्य संगठनों का भी विचार हो सकता है और उन्हें इसे जाहिर करने की आजादी है.

ऐसे में किसी बाहरी को कैंपस में जाकर वहां की शांति क्यों भंग करने दी जाए.’ नायडू ने कहा, ‘कोई कैसे जम्मू-कश्मीर की आजादी की बात कर सकता है? क्या आप विश्विद्यालयों को अलगाववादियों की प्रयोगशाला बनाना चाहते हैं?’ 

नायडू ने रामजस मामले पर बोलते हुए कहा कि कैंपसों में जाकर राजनीति की जा रही है और छात्रों को भड़काया जा रहा है.जिन लोगों ने मीडिया पर सेंसर लगाया और जिन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की शक्ति घटाने की कोशिश की, वे हमें प्रवचन दे रहे हैं कि बोलने की आजादी समझा रहे हैं.

असहमति का स्वागत है लेकिन अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. दूसरों की भावनाओं को आहत करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में शामिल नहीं है. कोई भी देश के अलगाववाद का समर्थन कोई कैसे कर सकता है? जम्मू-कश्मीर की आजादी के नारे कैसे लगाने दिए जा सकते हैं.

इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान शुरू करने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर रिजिजू ने कहा था कि आखिर कौन इस छात्रा को बहका रहा है?
 
रिजिजू के बयान के बाद यह पूरा मामला अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच का अखाड़ा बनता जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि रामजस कॉलेज में स्टूडेंट्स और टीचर पर दक्षिणपंथी ताकतों ने हमला किया.
 
उन्होंने कहा, ‘यह घटना अकेली नहीं है. जब से यह सरकार सत्ता में आई है, धारा को दक्षिण की ओर मोड़ने की कोशिश की जा रही है. देशभर में हो रही हिंसा और धमकी में एक पैटर्न है. यह भारत के संविधान की मूल भावना को चुनौती दे रहा है.’

Tags

Advertisement