शूटिंग वर्ल्ड कप में जीतू-हीना का गोल्ड पर निशाना

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग में दो दिन बीतने के बाद भारत को खुशी हाथ लगी है. शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिए जीतू राय और हीना सिद्धू ने 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत दर्ज की है.

Advertisement
शूटिंग वर्ल्ड कप में जीतू-हीना का गोल्ड पर निशाना

Admin

  • February 27, 2017 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग में दो दिन बीतने के बाद भारत को खुशी हाथ लगी है. शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिए निशानेबाज जीतू राय और हीना सिद्धू ने 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत दर्ज की है.
 
 
राय ने हीना के साथ मिलकर जापान के युकारी कोनिशी और तोमायुकी मातसुदा को 5-3 से मात दी. इसके अलावा स्लोवेनिया के नाफास्वान यांगपाईबून और केविन वेंटा तीसरे पायदान पर रहे. हालांकि भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल में पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी कर इस स्पर्धा में जीत दर्ज की और स्वर्ण हासिल किया.
 
बनेंगे हिस्सा
इस मुकाबले के बाद दुनिया की पूर्व नंबर एक हीना ने कहा कि यह अच्छा था और बहुत दिलचस्प था. इसके बारे में फिलहाल राय अलग-अलग हैं क्योंकि यह शुरूआती दौर में है. उन्होंने कहा कि वो ये मान कर चल रहे हैं कि यह ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.
 
 
ट्रायल
फिलहाल मिश्रित स्पर्धा को आईओसी के 2020 तोक्यो ओलिंपिक कार्यक्रम में लिंग समानता हासिल करने के उद्देश्य से ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें पदक नहीं दिए गए, जबकि इंटरनेशनल निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की कार्यकारी समिति ने इसकी सिफारिशों को मंजूर कर लिया है.
 
बता दें कि शूटिंग में मिश्रित युगल के इवेंट शामिल करने की सिफारिश अभिनव बिंद्रा के नेतृत्व में बनी आईएसएसएफ एथलीट्स कमिटी ने दी थी.

Tags

Advertisement