मऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठें चरण के चुनाव में बीजेपी के प्रचार के दौरान मऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की अखिलेश यादव सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जनता सब समझती है, चुनाव के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘जनता दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी, इस बार भी यूपी में 2014 लोकसभा चुनाव की तरह नतीजे आएंगे.’ उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ आएगी.
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन पर पीएम मोदी ने कहा कि सपा डूबती नाव में सवार हुई है. उन्होंने कहा, ‘हार की डर से कांग्रेस की गोद में बैठी जा बैठी है समाजवादी पार्टी.’
प्रधानमंत्री ने बीएसपी प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी की जनता ‘बुआ-भतीजे’ से परेशान हो चुकी है, दोनों पार्टी यूपी के साथ खिलवाड़ कर रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, फैजाबाद और बाराबंकी शामिल हैं.