Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SIMI के 11 आतंकी देशद्रोही करार, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा

SIMI के 11 आतंकी देशद्रोही करार, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा

इंदौर की स्पेशल कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सिमी के 11 आतंकियों को देशद्रोही करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा भी सुना दी है.

Advertisement
  • February 27, 2017 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इंदौर : इंदौर की स्पेशल कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सिमी के 11 आतंकियों को देशद्रोही करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा भी सुना दी है.
 
कोर्ट ने सफदर नगोरी समेत जिन 11 आतंकियों को सजा सुनाई है उनमें से 10 अभी गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं, उन सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई गई. इन सभी आतंकियों को मार्च 2008 में गिरफ्तार किया गया था.
 
 
क्या है मामला ?
मार्च 2008 में पुलिस को धार जिले के पीथमपुर स्थित आर्क फैक्टरी के पास सिमी आतंकियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी, कार्रवाई में आतंकी तो हाथ नहीं लगे थे लेकिन कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे थे जो आतंकियों के इंदौर रवाना होने की तरफ इशारा कर रहे थे.
 
 
इसके बाद धार पुलिस और इंदौर पुलिस ने मिलकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जूनी इंदौर थाना क्षेत्र नगर में लगे श्याम नगर स्थित गफ्फार खां बेकरीवाले के यहां छापेमारी की थी, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे. 
 
इसके साथ ही 13 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तारी के वक्त इनके पास बड़ी मात्रा में हथियार और भड़काऊ चीजें प्राप्त हुई थी. 

Tags

Advertisement