लखनऊ : केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि लखनऊ मेट्रो में 80 फीसदी योगदान केंद्र सरकार का है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने गरीबों के लिए हमेशा ही काम किया है.
राजनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य गरीबों का विकास है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए जनधन और उज्जवला योजना चलाई, गरीबों के लिए दवाईयां सस्ती की, दिल के मरीजों के लिए स्टेंट सस्ते किए गए.
केंद्रीय ग्रह मंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत लोन सस्ते किए गए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहे गए, जिससे उन्हें काफी दुख हुआ है.
बता दें कि बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा. पांचवें चरण में 1.81 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 607 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, फैजाबाद और बाराबंकी शामिल हैं.