Advertisement

गुरु पर्व: कौन से रुद्राक्ष से बनेंगे आपके काम ?

भारतीय संस्कृति में रुद्राक्ष का बहुत बड़ा महत्व है.अनेक रोगों और परेशानियों को दूर करने के लिए रुद्राक्ष पहनाए जाते हैं. यह वाकई बहुत फायदमंद होता है लेकिन बहुत लोग बिना इसके बारे में जाने पहन लेते हैं. विज्ञान भी भी रुद्राक्ष की महत्व सही मानती है.

Advertisement
गुरु पर्व: कौन से रुद्राक्ष से बनेंगे आपके काम ?
  • February 27, 2017 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति में रुद्राक्ष का बहुत बड़ा महत्व है.अनेक रोगों और परेशानियों को दूर करने के लिए  रुद्राक्ष पहनाए जाते हैं. यह वाकई बहुत फायदमंद होता है लेकिन बहुत लोग बिना इसके बारे में जाने पहन लेते हैं. विज्ञान भी भी रुद्राक्ष की महत्व सही मानती है.
 
 
भारतीय संस्कृति में जो भी लिखा है वो विज्ञान की कसौटी पर लिखा है. रुद्राक्ष गंभीर बीमार से भी बचाने में मदद करता है. परेशानियों को दूर करता है. रुद्राक्ष मस्तिष्क और विचार दोनों को दुरुस्त करता है. इसके फल पेड़ पर भी लगते हैं. भारत में यह असम, अरुणाचप्रदेश और देहरादून में पाया जाता है.
 
 
कौन सा रुद्रास आपको जीत दिलाएगा, कौन से रुद्राक्ष से बनेंगे आपके काम, किस रुद्राक्ष को पहनने से मिलेगा सौभाग्य, कृपा दिलाने वाला रुद्राक्ष कौन सा है आपको बता रहे हैं आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के प्रोग्राम गुरु पर्व में..

Tags

Advertisement