Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Poster: शाहरुख खान ने बर्थडे से पहले अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ के साथ आधी रात इंडिया पर बरसाया जीरो पोस्टर बम

Zero Poster: शाहरुख खान ने बर्थडे से पहले अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ के साथ आधी रात इंडिया पर बरसाया जीरो पोस्टर बम

Zero Poster: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर जीरो के दो पोस्टर बुधवार रात रिलीज कर दिए गए. एक पोस्टर में शाहरुख कैटरीना तो दूसरे में अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में शाहरुख बउआ खान नाम के बौने का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster, Zero Movie Poster, Zero Poster Shah Rukh Khan, Zero Poster Anushka Sharma, Shah Rukh Khan Anushka Sharma, Zero Movie Poster Katrina Kaif, शाहरुख खान जीरो पोस्टर, अनुष्का शर्मा जीरो पोस्टर, कैटरीना कैफ जीरो पोस्टर, india news, latest bollywood news
  • November 1, 2018 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म जीरो के दो पोस्टर बुधवार रात रिलीज किए गए. एक फोटो में शाहरुख के साथ कैटरीना और दूसरे में अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं. फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक जल्द ही अपने फेवरेट स्टार को पर्दे पर देख सकेंगे. यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. शाहरुख खान इस फिल्म में बउआ खान नाम के बौने का किरदार निभा रहे हैं. कैटरीना के साथ पोस्टर में वह उनके काफी करीब नजर आ रहे हैं और माना जा रहा है कि दोनों के बीच फिल्म में किसिंग सीन भी हो सकता है. इस पोस्टर में कैटरीना बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड ड्रेस पहनी हुई है और शाहरुख तलवे उठाकर उनके करीब दिख रहे हैं.

इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, सितारों के ख्वाब देखने वालों, हमने तो चांद को करीब से देखा है. वहीं दूसरे पोस्टर में शाहरुख और अनुष्का शर्मा दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसी लोकेशन में नजर आ रहे हैं और दोनों दिल खोलकर हंसते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा इस फिल्म में साइंटिस्ट के रोल में नजर आ सकती हैं. वह व्हील चेयर पर बैठी दिख रही हैं. इसके कैप्शन में किंग खान ने लिखा है- इस पूरी दुनिया में, मेरी बराबरी की एक ही तो लेकिन लोगों को जिस बात की सबसे ज्यादा हैरानी हो रही है, वह है फिल्म के पोस्टर्स का रात में रिलीज होना. लेकिन उसके पीछे भी कई मार्केट स्ट्रैटजीज हैं. शाहरुख खान हमेशा से फिल्म मार्केटिंग के उस्ताद रहे हैं और पोस्टर और ट्रेलर के लिए जितनी मेहनत की गई है उससे लगता है कि फिल्म रिलीज से पहले जीरो के प्रोमोशन में वो 100 परसेंट नंबर लाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या रणनीतियां हो सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bpm_iHggxet/?taken-by=iamsrk

पहला ये कि 2 नवंबर को शाहरुख का 53वां जन्मदिन है और तकनीकी रूप से फिल्म के पोस्टर्स का 12 बजे के बाद रिलीज किए जाने का मतलब है कि पोस्टर्स 1 नवंबर को लोगों के सामने आए. सबसे पहले बउआ खान नाम से ट्विटर पर वैरिफाइड खाता खुला. वह शाहरुख खान समेत तमाम लोगों से मजेदार तरीके से बात कर रहा है. लोग यह मालूम करने की कोशिश कर रहे हैं कि बउआ सिंह है कौन. दूसरी स्ट्रैटजी के तहत तीन दिन से ट्विटर पर 3 डे टू एसआरके डे, 2 डे टू एसआरके डे. टॉप ट्रेंड में है. शाहरुख खान की सोशल मीडिया टीम फैन्स को याद दिला रही है कि शाहरुख का बर्थडे 2 नवंबर को है. तीसरी स्ट्रैटजी है कि बर्थडे से ठीक एक दिन पहले मीडिया में जीरो के पोस्टर्स छाए रहेंगे और अगर ट्रेलर बर्थडे के दिन रिलीज होता है तो वह सोशल मीडिया पर वबंडर की तरह छा जाएगा.

Tags

Advertisement