नई दिल्ली : मुख्तार अंसारी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट से उन्हें मिली 15 दिन का पैरोल पर रोक लगा दी है. बता दें कि निचली अदालत के फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब अंसारी को जेल जाना होगा.
कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में चुनाव आयोग ने कहा कि मुख़्तार के बाहर आने से कानून व्यस्था ख़राब हो सकती है. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी हैं.
मुख्तार अंसारी पर कुल 13 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इन मुकदमे में हत्या, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित गैंगस्टर आदि के विभिन्न जिलों के मुकदमे शामिल हैं.