Zero Trailer Movie Review: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की जीरो फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर का औपचारिक ऐलान हो गया है. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की जीरो फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर का औपचारिक ऐलान हो गया है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड किंग खान शाहरूख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म जीरो का पोस्टर जारी हो गया है. फिल्म में मौजूद शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ये पोस्टर्स जारी किए. इस मूवी का एक नहीं बल्कि एक साथ दो पोस्टर जारी हुआ है. एक पोस्टर में शाहरुख खान कैटरीना कैफ के साथ जबकि दूसरे में शाहरुख अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है, जो कि 21 दिसंबर है.
आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 2 नवंबर को रिलीज होगा जिस दिन शाहरुख खान अपना 53वां मनाएंगे. इस फिल्म को आनंद एल रॉय ने निर्देशित किया है. इस फिल्म के पोस्टर और टीजर में देखकर ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान इस फिल्म में एक बौने के किरदार में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर का रिव्यू भी आ गया है. जीरो के ट्रेलर रिव्यू के अनुसार हर तरफ झक्कास, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर जैसे शब्द सुनाई दे रहे हैं. इस रिव्यू ने फैंस की उम्मीदें को और बढ़ा दिया है.
Na chhota, na bada, rishta barabari ka. #ZeroPoster@iamsrk @AnushkaSharma @aanandlrai #KatrinaKaif @cypplOfficial @BauuaSingh pic.twitter.com/WiutleiK11
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) October 31, 2018
Bas zameen se do inch upar hota hai chaand!!! Ye baat samajh bhi aayi to 4 feet 2 inch ke aadmi ko! 🙂 #KatrinaKaif @iamsrk @AnushkaSharma #ZeroPoster pic.twitter.com/cMP2h1zzVc
— Aanand L Rai (@aanandlrai) October 31, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, उन्होंने जीरो का टीजर देख लिया है और उन्होंने इस टीजर का पहला रिव्यू भी दिया है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा ‘मैंने 3 मिनट 13 सेकेंड का जीरो का ट्रेलर देखा और इस बार शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के बड़े सरप्राइज के लिए तैयार हो जाइए. आनंद एल राय इमोशनल फिल्मों का पर्यार हैं. इस फिल्म में इमोशन्स का स्ट्रॉन्ग बहाव लेकर आ रहे हैं.’
Watched #ZeroTrailer [3.13 minutes]… Get ready to be surprised big time… SRK, Anushka, Katrina – the characters will catch you unawares… Aanand L Rai is synonymous with emotional films and there's a strong undercurrent of emotions on display here… 👌👌👌 pic.twitter.com/9v2XQomaBG
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2018
शाहरुख खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर मुंबई के आईमैक्स वडाला सिनेमाघर से लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए उस सिनेमाघर को मेरठ शहर का रूप दिया जा रहा है क्योंकि फिल्म का मुख्य किरदार बउआ सिंह इसी शहर का है.
More on #Zero… SRK and Aanand L Rai will launch #ZeroTrailer at IMAX Wadala [Mumbai] on SRK's birthday [2 Nov]… The makers are recreating Meerut at the venue, since a portion of the film is filmed in Meerut.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2018
फरीदून शहरयार ने ट्वीट कर लिखा कि खूबसूरत लोगों को हक के अपने उपर गुरु का. उनके इस ट्वीट को जीरो फिल्म के ट्विटर अकाउंट की तरफ से रिट्वीट भी किया गया है
.#KatrinaKaif..khoobsurat logon ko haq hai apne oopar ghuroor karne ka.She has been presented like a rockstar n her fans can rest assured that apart from superlative dancing skills,she'll b spoken about 4 her performance as an actor too#ZeroTrailerhttps://t.co/LFqEdPLvET
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) October 31, 2018
What a mind blowing trailer for #Zero expect the unexpected.. this one has all the key ingredients to be a massive money spinner at the box-office. @iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai have a great ace up their sleeve.. this one shall be huge! #FaveThisTweet
— Amul V Mohan (@amul_mohan) October 31, 2018
Saw the trailer of Shah Rukh Khan and Aanand L. Rai’s Zero. Hardcore commercial, drama and melodrama at its best. The wait for the release just got more exciting.
— Komal Nahta (@KomalNahta) October 31, 2018
Bauua ji ठीक अभी पौने 4 बजे हमे आपसे मोहब्बत हो गयी है। @BauuaSingh ❤️💕💖💗💗💖💕❤️ #ZeroTrailer has been watched! Nothing will be revealed!
OUTSTANDING!
MIND BLOWING!! @iamsrk @aanandlrai @vfx_redchillies @cypplOfficial #ShahRukhKhan #Zero #BauuaSingh— Atul Mohan (@atulmohanhere) October 31, 2018
#zerotrailer Impeccably impressive! The only hero @iamsrk who can pull of the challenging title of zero. Unparalled coveting charm coupled with blockbuster level of entertainment! well done @aanandlrai @AnushkaSharma @KarunaBadwal @RedChilliesEnt
— neeru sharma (@nierusharma) October 31, 2018