नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. जिसमें से 4 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर आज मतदान जारी है. अब उत्तर प्रदेश के 6 वें चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसके तहत बीएसपी, बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक आज यूपी के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. आइये आपको बताते है कि कौन नेता कहां-कहां रैलियां करेगा.
मायावती-
एसपी सुप्रीमो मायावती आज (सोमवार) आजमगढ़ व कुशीनगर ज़िले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी. कार्यक्रम के तहत बीएसपी सुप्रीमो की पहली जनसभा आजमगढ़ जिले में आजमगढ़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं पब्लिक स्कूल के संस्था ग्राम कोटिला चेकपोस्ट रानी की सराय के मैदान में आयोजित होगी. दूसरी जनसभा कुशीनगर जिले के जिला स्टेडियम कुशीनगर के पूरब व अग्निशमन कार्यालय के पास आयोजित होगी. इसके बाद 28 फरवरी को मायावती उत्तर प्रदेश के मऊ और गाजीपुर जिले में जनसभा करेंगी.
पीएम मोदी-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को देवरिया और मउ में अपनी चुनावी रैली करेंगे. मउ रैली के दौरान आतंकी हमले की खबर खुफिया विभाग ने दी है, जिसके बाद सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
अमित शाह-
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज चंदौली में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे. वहीं उमा भारती कप्तानगंज जिले के रामकला में रैली करेंगी.
राजनाथ सिंह-
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करेंगे.