Advertisement

Bigg Boss 12 31 October 2018 Day 44 Highlight: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की हुई बिग बॉस 12 से विदाई, करणवीर बोहरा और श्रीसंत की दोस्ती में आई खटास

Bigg Boss 12 31 October 2018 Day 44 Highlight:सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे एंट्री लेते ही शो में जबदस्त बदलाव आता है. विकास और शिल्पा घर से आज के शो में वापस भी चले जाते है दरअसल वह दोनों घर में बिग बॉस द्वारा दिए टास्क गांव रंगोली टास्क के लिए आए थे. दोनों ने घर में आकर टास्क ही किया बल्कि दर्शको का भी काफी मनोरंजन किया है. वहीं आज के शो में श्रीसंत और करणवीर बोहरा के बीच जमकर लड़ाई हुई है.

Advertisement
Bigg Boss 12 31 October 2018 Day 44 Highlight: शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की हुई बिग बॉस 12 से विदाई, करणवीर बोहरा और श्रीसंत की दोस्ती में आई खटास
  • November 1, 2018 12:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड़ डेस्क, मुंबई. Bigg Boss 12 31 October 2018 Day 44 Highlight: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में का आज का शो काफी मजेदार रहा है, बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे और बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता घर से जा चुके हैं. वह दोनों घर में बिग बॉस द्वारा दिए टास्क गांव रंगोली टास्क के लिए आए थे. दोनों ने घर में आकर टास्क ही किया बल्कि दर्शको का भी काफी मनोरंजन किया है.

वहीं आज के शो में विकास और श्रीसंत की लड़ाई देखने को मिली है. टास्क के दौरान श्रीसंत विकास का काफी खरी खोटी सुनाते हैं, जिसके बाद विकास और श्रीसंत के बीच लड़ाई काफी बढ़ जाती है. विकास और श्रीसंत की लड़ाई देख दीपिका कक्कड़ हैरान हो जाती है श्रीसंत ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हैं. इतना ही नहीं श्रीसंत करणवीर बोहरा के साथ भी गाली गलोच करते है. श्रीसंत का ऐसा बर्ताव देख दीपिका को काफी दुख होता है. दीपिका ने बिग बॉस में शुरु से ही श्रीसंत का साथ दिया है. और वह रोने लगती हैं. उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है.

श्रीसंत टास्क के दौरान विकास गुप्ता से बहस करते है धीरे धीरे ये बहस काफी बड़ी हो जाती है. जिसके बाद श्रीसंत और करणवीर बोहरा के बीच भी बहस शुरु हो जाती है. श्रीसंत गाली गलोच करने लगते है जिसके दोनों हाथापाई करने वाले होते है. लेकिन घर वाले बीच में आ जाते है. वहीं टास्क होने के बाद विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे घर से चले जाते है लेकिन घर में दो दोस्त श्रीसंत और करणवीर बोहरा की दोस्ती तोड़ कर चले गए.

https://youtu.be/aO-6RLrfJoU

Anup Jalota Wants To Do Jasleen Matharu’s Kanyadaan: बिग बॉस के मंच पर जिससे इजहार-ए -मोहब्बत किया, उसी जसलीन मथारु का कन्यादान करना चाहते हैं अनूप जलोटा

Ayushmann Khurrana Yami Gautam Kiss in Vicky Donor: विक्की डोनर में यामी गौतम को किस कर फंस गए थे आयुष्मान खुराना, 3 साल पत्नी ताहिरा के साथ रही थी अनबन

Tags

Advertisement