Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kamaal Rashid Khan KRK Fires Female Staff #MeToo: केआरके पर मी टू का असर, खुद को बीवी का गुलाम बताने वाले कमाल राशिद खान ने पत्नी के कहने पर महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Kamaal Rashid Khan KRK Fires Female Staff #MeToo: केआरके पर मी टू का असर, खुद को बीवी का गुलाम बताने वाले कमाल राशिद खान ने पत्नी के कहने पर महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Kamaal Rashid Khan KRK Fires Female Staff #MeToo: बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके पर 'मी टू' का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. उन्होंने अपनी पत्नी आयशा के कहने पर भारत (मुंबई) और दुबई में अपने दफ्तर से सभी महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

Advertisement
KRK removed all female staff Me Too
  • October 31, 2018 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Kamaal Rashid Khan KRK Fires Female Staff #MeToo: बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके का नाम ‘मी टू’ कैंपेन के तहत तो सामने नहीं आया लेकिन इससे बचने के लिए उन्होंने जो किया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले KRK ने अपने मुंबई और दुबई के ऑफिस से सभी महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. केआरके ने बताया कि उन्होंने ऐसा अपनी पत्नी आयशा के कहने पर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने खुद को बीवी का गुलाम भी बताया.

केआरके ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘हां, यह सौ प्रतिशत सही बात है कि मैं बीवी का गुलाम हूं, इसलिए मैंने उसका आदेश माना और अब मेरे इंडिया और दुबई के ऑफिस में कोई महिला कर्मचारी नहीं है. अब न किसी लड़की से बातचीत और न ही पार्टी. #MeToo को धन्यवाद.’ केआरके के इस फैसले को सोशल मीडिया यूजर्स बेहद खराब बता रहे हैं. ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.

बताते चलें कि कमाल राशिद खान ने बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था. वह ‘देशद्रोही’ और ‘एक विलेन’ फिल्म में नजर आ चुके हैं. केआरके भोजपुरी फिल्म को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. केआरके बिग बॉस के तीसरे सीजन में नजर आए थे. इस शो में वह दूसरे प्रतिभागियों के साथ लड़ाई-झगड़े को लेकर सुर्खियों में रहते थे. फिलहाल उनका सुर्खियों में रहने का नशा बदस्तूर जारी है. दरअसल वह फिल्म समीक्षक के तौर पर बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू करते हैं. खुद को फिल्मों का आलोचक बताने वाले केआरके बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स से ट्विटर पर पंगा ले चुके हैं.

Tanushree Dutta signs off from Social Media: #MeToo आंदोलन के बीच, तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, हेल्थ स्पा एंजॉय करती आई नजर

 

Tags

Advertisement