Halloween Make-Up Look 2018: हैलोवीन फेस्टिवल पर देखिए ये कुछ आसान और बेहतरीन मेकअप

Halloween Make-Up Look 2018: आज 31 अक्टूबर 2018 को पूरी दुनिया हैलोविन फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रही है. अगर आप भी हैलोविन पार्टी में अपने आप को कुछ खास लुक देना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ आसान और बेहतरीन मेकअप बता रहे हैं, जिन्हें करने के बाद हैलोविन पार्टी में सबकी निगाहें आप पर ही टिकी रह जाएंगी.

Advertisement
Halloween Make-Up Look 2018: हैलोवीन फेस्टिवल पर देखिए ये कुछ आसान और बेहतरीन मेकअप

Aanchal Pandey

  • October 31, 2018 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज 31 अक्टूबर को पूरी दुनिया हैलोवीन फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रही है. हैलोवीन फेस्टिवल के दिन लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. किसी भी त्योहार पर लोग अच्छे-अच्छे कपड़े पहनते और सुदंर दिखने के लिए मेकअप करते हैं, लेकिन हैलोवीन फेस्टिवल इसका उल्टा होता है. आज के दिन लोग हैलोवीन मेकअप यानि आत्माओं और भूतों की तरह डरावना मेकअप करते हैं. अगर आप भी आज की हैलोवीन पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं और कुछ अलग दिखने की चाह रखते हैं तो हम आपको कुछ आसान और बेहद डरावना हैलोवीन मेकअप के टिप्स बताने जा रहे हैं.

हैलोवीन के लिए लोग थीम के अनुसार कपड़े और मेकअप का चुनाव करते हैं. आज हम आपको तीन हैलोवीन मेकअप के बारे में बताने जा रहे हैं. ये तीन हैलोवीन मेकअप हैं वेम्पायर, कैट और स्पाइडर. यह सभी मेकअप देखने में जितने अनोखे और मुश्किल लगते हैं करने में उतने ही आसान होते है. तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं कैट मेकअप की (Cat Makeup)..

कैट हैलोवीन मेकअप

अगर आप कैलोविन के मौके पर कैट मेकअप करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे पर अच्छी तरह से फाउंडेशन लगाएं. फाउंडेशन थोड़ी ज्यादा मात्रा में प्रयोग करे. इसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर रेड कलर के ब्लशर का यूज करें. अब अपने आईब्रो पर ब्राउन पेंसिल फेरें और आखों में काजल लगाएं और स्मॉकी आई मेकअप करें. पूरा मेकअप होने के बाद ब्लैक आईशैडो का प्रयोग करते हुए बिल्ली की तरह चेहरे पर स्पॉट बनाएं और नाक के नीचले हिस्से को ब्लैक करें. 

https://youtu.be/vXJ0RQJ6hBw

वैम्पायर हैलोवीन मेकअप

वैम्पायर हैवोविन मेकअप बेहद आसान होता है. वैम्पायर मेकअप में आपको डेली यूज की तरह चेहरे पर नॉर्मल मेकअप करें. पूरा मेकअप हो जाने के बाद होठों पर डार्क रेड कलर का लिप्स्टिक लगाएं. लिप्सिटिक लगाते समय लिपस्टिक को लेफ्ट साइड से नीचे की तरफ फैला ले जो कि आपको ब्लड की तरह का लुक देगा. 

स्पाइडर मेकअप

हैलोवीन के मौके पर स्पाइडर मेकअप करना भी बेहद आसान होता है. स्पाइडर मेक अप में भी पहले नॉर्मल मेकअप करें इसके लिए ब्लैक कलर की लिपस्टिक का यूज करें. इसके बाद दोनों आंखों के कौने पर स्पाइडर की तरह जाल बनाएं उसी ब्लैक कलर से शैडो से.

Halloween Make-Up Look 2018: 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा हैलोविन फेस्टिवल, ट्राई करें ये 5 खौफनाक मेकअप लुक

इनाया नौमी खेमू की क्यूटनेस के आगे फीका पड़ा तैमूर अली खान का स्वैग

Tags

Advertisement