IPL10: इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां नहीं कर सकेंगी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत पांच अप्रैल से होने जा रही है. जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट के जरिए नियुक्त प्रशासकों की समिति ने कहा है कि आईपीएल के इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों का कोई समूह उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं कर सकेगा.

Advertisement
IPL10: इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां नहीं कर सकेंगी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन

Admin

  • February 26, 2017 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत पांच अप्रैल से होने जा रही है. जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट के जरिए नियुक्त प्रशासकों की समिति ने कहा है कि आईपीएल के इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों का कोई समूह उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं कर सकेगा.
 
 
नियुक्ति के बाद से ही समिति एक के बाद एक फैसले लेती जा रही है. बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े फैसलों पर समिति का असर भी नजर आने लगा है. अब आईपीएल से जुड़े प्रस्तावों के अनुरोध में संबंधित पक्षों ने कई सवाल किए थे. इसमें से एक सवाल था कि क्या उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए कोई समूह बोली लगा सकता है?
 
जवाब
इसके जवाब में समिति ने कहा कि कंपनियों का कोई समूह प्रस्ताव नहीं भेज सकता. कोई कंपनी बीसीसीआई से लिखित मंजूरी के बाद कंपनियों को ठेका दे सकती है लेकिन इसके लिए संबंधित पक्ष ही जिम्मेदार होगा.
 
पहला मैच
इसके अलावा समिति का कहना है कि 30 गज के दायरे या पिच के आसपास कोई पोर्टेबल मंच नहीं बनाया जाएगा. बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद में होगा.

Tags

Advertisement