मुंबई. एयर इंडिया की उड़ान में हुई देरी के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का नाम आने के बाद फड़नवीस काफी नाराज हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि देश लौटने के बाद मानहानि का मामला दायर करेंगे. फड़नवीस ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘बहुत हो गया. मैं भारत वापस आकर आपराधिक मानहानि की कार्यवाही […]
मुंबई. एयर इंडिया की उड़ान में हुई देरी के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का नाम आने के बाद फड़नवीस काफी नाराज हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि देश लौटने के बाद मानहानि का मामला दायर करेंगे. फड़नवीस ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘बहुत हो गया. मैं भारत वापस आकर आपराधिक मानहानि की कार्यवाही शुरू करूंगा. ‘
उनके ट्वीट के बाद दो यात्रियों ने भी उनके समर्थन में ट्वीट करके कहा है कि विमान में देरी उनकी वजह से नहीं हुई है. दुष्यंत नाम से एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘ मैं उड़ान एआई 191 में मौजूद था. मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल समय पर पहुंच गया था. आव्रजन संबंधी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई.’ इससे पहले खबर आई थी कि फड़नवीस के पीएस के पास वैध अमेरिकी वीजा ना होने की वजह से विमान को उड़न में देरी हुई थी.