नई दिल्ली: खूबसूरत आंखें कौन नहीं चाहता लेकिन आजकल भागती-दौड़ती जिंदगी में थकान और नींद पूरी न होने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते हैं. आखों के नीचे का कालापन देखने में काफी बुरा लगता है.
ऐसे में आप भी इन सब चीजों से काफी दुखी हो जाते हैं. लेकिन अगर आप हमारे बताए हुए नुस्खों को अपनाए तो आपकी आंखें बेहद खूबसूरत हो जाएंगी. इन तरीकों डार्क सर्कल दूर होने के साथ-साथ चेहरे पर चमक भी आती है.
नारियल तेल का इस्तेमाल-
नारियल का तेल त्वचा के लिए अच्छा माइश्चराइजर है. रोजाना सोने से पहले आंखों के पास नारियल तेल लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें. पहले क्लॉकवाइज और फिर ऐंटि क्लॉकवाइज हाथ घुमाएं। सुबह इसे धो लें।
ककड़ी-
ककड़ी हमारी स्किन के कलर को लाइट करती है. यह आंखों को ठंडक और आराम देती है. ककड़ी के मोटे स्लाइस कांटकर इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. अब इन स्लाइस को आंखों पर दस मिनट के लिए रखें. ऐसा दो हफ्ते तक लगातार करें. इसके अलावा ककड़ी और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर कॉटन की मदद से काले घेरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद पानी से धो लें.
मैथी-
मैथी में प्रोटीन, विटमिन सी और पोटेशियम पाया जाता है. स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखने में मदद करता है. इसके लिए 2 चम्मच मैथी के दाने को पानी में डालकर 3-4 घंटे भिगो दें. इसे पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर इसे काले घेरे में लगाए और 10-15 मिनट बाद धो लें.
बादाम का तेल-
यह तेल आंखों की आस-पास की नाजुक त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें विटमिन ई होता है. रात को सोने से पहले इस तेल से आंखों के पास हल्के हाथों से मालिश करें.
पुदीना-
पुदीना को पीसकर इसका पेस्ट बना लें. इसमें नींबू का रस डाकर आंखों के नीचे लगाए. उसके बाद 10-15 मिनट में धो लें. एक हफ्ते में परिणाम मिलने लगेगा.